राजसमंद. पंचायत चुनाव 2020 के तृतीय चरण के निर्वाचन के तहत बुधवार को जिले के राजसमंद और आमेट पंचायत समिति के 53 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के पदों के लिए मतदान जारी है.
वहीं मतदाता भी सुबह मतदान शुरू होने के बाद मतदान करने के लिए अपने परिवार सहित पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान के प्रति लोगों में खासा उमंग और उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ेंः राजसमंदः कुंभलगढ़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव
बुधवार सुबह से ही थोड़ी सर्दी का एहसास बना हुआ है. जिसके कारण मतदाता थोड़ी धीमी गति से मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलेगा मतदाता अपने घरों से निकलेंगे और मतदान करने के लिए पहुंचेंगे.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
वहीं राजसमंद की 33 ग्राम पंचायतों के 337 वार्डों के लिए वह आमेट की 20 ग्राम पंचायतों के 224 वार्डों के लिए मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. जिसके बाद मतगणना शुरू होगी और तय होगा कि इस बार जनता जनार्दन ने किस के फैसले में मतदान किया और किसे अपना सरपंच और पंच चुनकर सत्ता पर काबिज किया.