राजसमंद. जिला निर्वाचन अधिकारी, मजिस्ट्रेट और कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया. जिसके अनुसार देलवाड़ा के मतदान केन्द्र संख्या 12 के कमरा नम्बर 3 पर एक पुलिस कर्मी के अनुपस्थित रहने और अभद्रता के कारण निलंबित कर दिया गया.
पढ़ेंः 'गहलोत की बकरा मंडी में खरीददार भी कांग्रेस और बिकने वाले भी कांग्रेस समर्थित'
आदेशानुसार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के तहत शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान दिवस पर रिटर्निंग अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट चेतन कुमार त्रिपाठी की ओर से हल्का पटवारी निर्णायक रवि नायक और वीडियोग्राफर मुकुल पालीवाल के साथ पंचायत समिति देलवाड़ा के मतदान केंद्र संख्या 12 के कमरा नंबर 3 के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर बूथ पर कोई पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं था.
पढ़ेंः पूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर नियुक्त पुलिसकर्मी रामकरण जाट, बेल्ट नंबर 8549 मतदान केंद्र से दूर धूप सेक रहा था. एरिया मजिस्ट्रेट ने जब पुलिसकर्मी पूछा तो पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि अभी मतदान केंद्र पर कोई मतदाता नहीं है, जब आएंगे तो मैं भी आ जाऊंगा. एरिया मजिस्ट्रेट की ओर से अपना परिचय दिया गया तो उसने अभद्रता से बर्ताव करते हुए कहा कि मैं ऐसे ही ड्यूटी करता हूं. चाहे तो फोटो खींच लो और मैं मास्क भी नहीं लगाता हूं. जो करना है वह कर लो, मैं किसी से नहीं डरता. इस मौके पर उसके साथियों द्वारा समझाने पर भी पुलिसकर्मी ने गलती स्वीकार नहीं की. साथ ही पीठासीन अधिकारी को भी डराने धमकाने लगा.
पढ़ेंः अलवर: गड्ढों के बदले चुकाना पड़ रहा Toll, 131 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल बदहाल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसपर गंभीरता दिखाते हुए और वर्णित परिस्थितियों और तथ्यों के मध्यनजर पुलिसकर्मी रामकरण जाट, बेल्ट नंबर 8549 द्वारा चुनाव कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने, राज्य निर्वाचन आयोग के ओर से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने और रिटर्निंग अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट चेतन कुमार त्रिपाठी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.