ETV Bharat / state

राजसमंद में लॉकडाउन का पालना करवाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर...अनावश्यक बाहर घूमने वालों पर हो रही कार्रवाई - Police alert in Rajsamand

राजसमंद में लॉकडाउन की पूर्णतया पालन करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. इस दौरान राजनगर थाना और कांकरोली थाना स्थित पुलिस कर्मी सुबह से लेकर देर रात तक शहर के मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्ले तक पहुंच रहे हैं. जहां वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी कर रहे हैं.

Rajsamand latest news  rajasthan latest news
लॉकडाउन का पालना करवाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:17 PM IST

राजसमंद. जिले में भी लॉकडाउन का पूर्णतया पालन हो सके इसको लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत राजनगर थाना और कांकरोली थाना स्थित पुलिस कर्मी सुबह से लेकर देर रात तक शहर के मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्ला तक में पहुंच रहे हैं. जहां अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी कर रहे हैं.

लॉकडाउन का पालना करवाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर

इसके साथ ही कई जगह पर पुलिस लोगों से समझाइश करती हुई भी दिखाई दे रही है. कांकरोली थाना चौकी के बाहर पुलिस कर्मियों ने बैरिकेड लगाकर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रोका और इस दौरान उनसे बाहर निकलने का कारण भी पूछ रहे हैं. बता दें कि आए दिन अनावश्यक रूप से लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्त रवैया अपना रही है.

पढ़ें: राजसमंद: कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, बीजेपी का जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप

इस दौरान ईटीवी भारत राजसमंद की टीम ने जायजा लिया, कांकरोली थाने के बाहर स्थित पुलिस कर्मियों की कार्यशैली का. जिसपर पुलिस कर्मी काफी मुस्तैदी से काम में जुटे हुए दिखे. साथ ही अनावश्यक रूप से वाहन लेकर सड़कों पर निकल रहे लोगों के चालान भी काटे जाते हुए देखे गए. वहीं, पुलिस की सख्ती को देखते हुए सड़कों पर आवाजाही भी कम दिखी, जो कि एक अच्छी पहल है.

भीम सरपंच यशोदा कंवर ने अपने निजी खर्चे से ऑक्सीजन युक्त निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की प्रारम्भ...

देवगढ़ में भीम क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर आई है. जिसमें भीम सरपंच यशोदा कंवर और पूर्व सरपंच अमर सिंह ने अपने स्तर पर निजी वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक सेवाएं एक साथ एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा प्रारंभ की है. वहीं, कस्बे के भामाशाहों की ओर से भी आगे आकर कोरोना को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों में आजमन जो कोविड से पीड़ित होकर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनकी समस्या समाधान को लेकर आगे आकर पहल करनी चाहिए.

राजसमंद. जिले में भी लॉकडाउन का पूर्णतया पालन हो सके इसको लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत राजनगर थाना और कांकरोली थाना स्थित पुलिस कर्मी सुबह से लेकर देर रात तक शहर के मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्ला तक में पहुंच रहे हैं. जहां अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी कर रहे हैं.

लॉकडाउन का पालना करवाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर

इसके साथ ही कई जगह पर पुलिस लोगों से समझाइश करती हुई भी दिखाई दे रही है. कांकरोली थाना चौकी के बाहर पुलिस कर्मियों ने बैरिकेड लगाकर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रोका और इस दौरान उनसे बाहर निकलने का कारण भी पूछ रहे हैं. बता दें कि आए दिन अनावश्यक रूप से लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्त रवैया अपना रही है.

पढ़ें: राजसमंद: कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, बीजेपी का जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप

इस दौरान ईटीवी भारत राजसमंद की टीम ने जायजा लिया, कांकरोली थाने के बाहर स्थित पुलिस कर्मियों की कार्यशैली का. जिसपर पुलिस कर्मी काफी मुस्तैदी से काम में जुटे हुए दिखे. साथ ही अनावश्यक रूप से वाहन लेकर सड़कों पर निकल रहे लोगों के चालान भी काटे जाते हुए देखे गए. वहीं, पुलिस की सख्ती को देखते हुए सड़कों पर आवाजाही भी कम दिखी, जो कि एक अच्छी पहल है.

भीम सरपंच यशोदा कंवर ने अपने निजी खर्चे से ऑक्सीजन युक्त निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की प्रारम्भ...

देवगढ़ में भीम क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर आई है. जिसमें भीम सरपंच यशोदा कंवर और पूर्व सरपंच अमर सिंह ने अपने स्तर पर निजी वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक सेवाएं एक साथ एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा प्रारंभ की है. वहीं, कस्बे के भामाशाहों की ओर से भी आगे आकर कोरोना को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों में आजमन जो कोविड से पीड़ित होकर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनकी समस्या समाधान को लेकर आगे आकर पहल करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.