राजसमंद. वृंदावन में जिस तरह से कृष्ण भक्ति में डूबकर फाग उत्सव मनाया जाता है. उसी की भांति श्री द्वारकाधीश की नगरी राजसमंद में इस पर्व को लेकर बढ़ा क्रेज है. इसकी शुरुआत कई दिनों पहले हो जाती है. इसी क्रम में महिलाओं ने एक पार्क में फाग उत्सव का आयोजन किया और गोपियों की भांति एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी.
पढ़ें: श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं वैष्णव जन
धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी राजसमंद में विनायक वाटिका में प्रेरणा ग्रुप की ओर से फाग उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ढोलक की थाप पर होली से लेकर हिंदी, अंग्रेजी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. फागोत्सव में एक दूसरे के साथ मिलकर होली के अलग-अलग गानों को गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए.
वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेरणा ग्रुप की अध्यक्ष राखी पालीवाल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से फाग उत्सव विनायक वाटिका में ग्रुप की ओर से हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया जाता है. इसी क्रम में शहर की महिलाएं शामिल हुई और एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी.
पढ़ें: जोधपुर में 'कलर मी पिंक' के नाम से होगी होली कार्निवल की शुरुआत
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद है एक दूसरे के साथ प्रेम और प्रगाढ़ बनाना है. जिससे सामाजिक वातावरण और अधिक प्रिय हो सकें. भारतीय संस्कृति में त्योहारों और उत्सवों का काफी महत्व रहा है. हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां हर त्योहार को उल्लास से मनाया जाता है. रंगों के त्योहार होली को अब कुछ दिन शेष है. ऐसे में चारों और फागोत्सव की धूम मची हुई है.