देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के इशरमण्ड देवपुरा में एक व्यक्ति की जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे सरिया से पीट-पीटकर गम्भीर घायल कर दिया. मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने गम्भीर घायल हुए व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुँचाया. जहाँ उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
मिश्रीलाल कलाल (48) सोमवार सुबह 10 बजे अपनी बकरियों को इशरमण्ड जंगल की तरफ चराने के लिए जा रहा था. जहां इशरमण्ड देवपुरा सम्पर्क सड़क के पास गोपीलाल, बस्तिमल, महावीर, विजय हमसलाह होकर आए और मिश्रीलाल को रास्ते में रोक कर जोरदार तरीके से लाठी-डंडे, लोहे के सरिए से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया. शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़ कर आए. ग्रामीणों को आता देख चारों आरोपी मौके से फरार हो गए.
लोगों ने घटना की जानकारी देवगढ़ पुलिस को दी. गम्भीर घायल को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुँचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि मृतक के साथ जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सुपर्द कर दिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.