नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के देलवाड़ा के समीपवर्ती कालीवास गांव की लुणिया गोडवा बस्ती में सोमवार अलसुबह एक पैंथर ने शौच कर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जहां अचानक झाड़ियों से निकले पैंथर ने मन्नालाल गमेती पर हमला किया. जिसके बाद मन्नालाल ने अपने बचाव में पैंथर के जबड़े को कसकर पकड़ लिया और मदद के लिए आवाज लगाई. वहीं आवाज सुन कर मदद के लिए लेहरू लाल दौड़ कर आया और पैंथर के मुंह पर पत्थर से वार किया.
जिसके बाद पत्थर लगने से पैंथर ने मन्ना लाल को छोड़कर लेहरू पर हमला कर दिया. वहीं तब तक मौके पर दोनों की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों की भीड़ को आता देख पैंथर घबरा कर पास ही छोटी नाड़ी में पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लगे पाइप में घुस गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने पाइप के दोनों सिरों पर बड़े-बड़े पत्थर लगा कर देलवाड़ा पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
वहीं सूचना की जानकारी पर सहायक वन रक्षक हरि सिंह झाला मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से लोगों को हटाकर वन विभाग से पिंजरा मंगाया. जिसके बाद वन विभाग नाथद्वारा के क्षेत्रीय वन अधिकारी वनपाल राजेश मेहता, रतन लाल हरिजन और वन रक्षक अश्विन गुर्जर मौके पर पिंजरा लेकर पहुंचे. वहीं पाइप के एक सिरे पर नाड़ी में पिंजरा रखा गया और दूसरी तरफ से मशाल जला कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पैंथर को पिंजरे में कैद किया गया.
वहीं पैंथर के हमले में घायल मन्नालाल गमेती और लेहरू लाल गमेती को तुरंत देलवाड़ा सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. पैंथर के हमले में मन्ना लाल की स्थिति गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पकड़ में आए पैंथर को वन अधिकारी उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क ले गए. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पैंथर की उम्र दो साल है.