ETV Bharat / state

राजसमंदः शौच कर लौट रहे दो युवकों पर पैंथर ने किया हमला...जख्मी - Panther imprisoned by forest department team

जिले के देलवाड़ा के समीपवर्ती कालीवास गांव की लुणिया गोडवा बस्ती में सोमवार अलसुबह एक पैंथर ने शौच कर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जिसके बाद हमले के दौरान आवाज सुन कर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. जिससे घबराकर पैंथर पास ही छोटी नाड़ी में पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लगे पाइप में घुस गया.

पैंथर के हमले में दो युवक घायल, Two youths injured in Panther attack
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:26 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के देलवाड़ा के समीपवर्ती कालीवास गांव की लुणिया गोडवा बस्ती में सोमवार अलसुबह एक पैंथर ने शौच कर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जहां अचानक झाड़ियों से निकले पैंथर ने मन्नालाल गमेती पर हमला किया. जिसके बाद मन्नालाल ने अपने बचाव में पैंथर के जबड़े को कसकर पकड़ लिया और मदद के लिए आवाज लगाई. वहीं आवाज सुन कर मदद के लिए लेहरू लाल दौड़ कर आया और पैंथर के मुंह पर पत्थर से वार किया.

पैंथर के हमले में दो युवक घायल

जिसके बाद पत्थर लगने से पैंथर ने मन्ना लाल को छोड़कर लेहरू पर हमला कर दिया. वहीं तब तक मौके पर दोनों की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों की भीड़ को आता देख पैंथर घबरा कर पास ही छोटी नाड़ी में पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लगे पाइप में घुस गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने पाइप के दोनों सिरों पर बड़े-बड़े पत्थर लगा कर देलवाड़ा पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

वहीं सूचना की जानकारी पर सहायक वन रक्षक हरि सिंह झाला मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से लोगों को हटाकर वन विभाग से पिंजरा मंगाया. जिसके बाद वन विभाग नाथद्वारा के क्षेत्रीय वन अधिकारी वनपाल राजेश मेहता, रतन लाल हरिजन और वन रक्षक अश्विन गुर्जर मौके पर पिंजरा लेकर पहुंचे. वहीं पाइप के एक सिरे पर नाड़ी में पिंजरा रखा गया और दूसरी तरफ से मशाल जला कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पैंथर को पिंजरे में कैद किया गया.

वहीं पैंथर के हमले में घायल मन्नालाल गमेती और लेहरू लाल गमेती को तुरंत देलवाड़ा सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. पैंथर के हमले में मन्ना लाल की स्थिति गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पकड़ में आए पैंथर को वन अधिकारी उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क ले गए. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पैंथर की उम्र दो साल है.

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के देलवाड़ा के समीपवर्ती कालीवास गांव की लुणिया गोडवा बस्ती में सोमवार अलसुबह एक पैंथर ने शौच कर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जहां अचानक झाड़ियों से निकले पैंथर ने मन्नालाल गमेती पर हमला किया. जिसके बाद मन्नालाल ने अपने बचाव में पैंथर के जबड़े को कसकर पकड़ लिया और मदद के लिए आवाज लगाई. वहीं आवाज सुन कर मदद के लिए लेहरू लाल दौड़ कर आया और पैंथर के मुंह पर पत्थर से वार किया.

पैंथर के हमले में दो युवक घायल

जिसके बाद पत्थर लगने से पैंथर ने मन्ना लाल को छोड़कर लेहरू पर हमला कर दिया. वहीं तब तक मौके पर दोनों की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों की भीड़ को आता देख पैंथर घबरा कर पास ही छोटी नाड़ी में पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लगे पाइप में घुस गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने पाइप के दोनों सिरों पर बड़े-बड़े पत्थर लगा कर देलवाड़ा पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

वहीं सूचना की जानकारी पर सहायक वन रक्षक हरि सिंह झाला मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से लोगों को हटाकर वन विभाग से पिंजरा मंगाया. जिसके बाद वन विभाग नाथद्वारा के क्षेत्रीय वन अधिकारी वनपाल राजेश मेहता, रतन लाल हरिजन और वन रक्षक अश्विन गुर्जर मौके पर पिंजरा लेकर पहुंचे. वहीं पाइप के एक सिरे पर नाड़ी में पिंजरा रखा गया और दूसरी तरफ से मशाल जला कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पैंथर को पिंजरे में कैद किया गया.

वहीं पैंथर के हमले में घायल मन्नालाल गमेती और लेहरू लाल गमेती को तुरंत देलवाड़ा सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. पैंथर के हमले में मन्ना लाल की स्थिति गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पकड़ में आए पैंथर को वन अधिकारी उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क ले गए. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पैंथर की उम्र दो साल है.

Intro:इस इलाके में पैंथर बहुतायत में है अब तक पैंथर ने दर्जनों पालतू मवेशियों को अपना निवाला बनाया है, कभी घना जंगल क्षैत्र रहे इस इलाके में जब से फोरलेन बाईपास बना है तब से पैंथर आबादी क्षैत्र में घुस कर वारदात कर रहे हैं। आबादी क्षैत्र में आए दिन पैंथर के आ जाने से ग्रामीण हर समय डर के साए में जी रहे है।Body:
नाथद्वारा , राजसमन्द ।
देलवाड़ा के समीपवर्ती कालीवास गांव
की लुणिया गोडवा बस्ती में सोमवार अलसुबह एक पैंथर ने शौच कर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया । अचानक जड़ियों से निकले पैंथर ने मन्नालाल गमेती पर हमला कर दिया , मन्नालाल ने अपने बचाव में पैंथर के जबड़े को कसकर पकड़ लिया और मदद के लिए चिल्लाया उसकी आवाज सुनकर लेहरू लाल दौड कर आया और पैंथर के मुंह पर पत्थर से वार किया। पत्थर लगने से पैंथर ने मन्ना लाल को छोड़कर बचाने आए लेहरू पर हमला कर दिया तब तक मोकै पर काफी लोग आ गए तो पैंथर वहां से भाग छुटा और घबराकर पास ही छोटी नाड़ी में पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लगे पाइप में घुस गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने समझदारी दिखाते हुए पाइप के दोनों सिरों पर बड़े बड़े पत्थर लगा दिए बाद में देलवाड़ा पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सहायक वन रक्षक हरि सिंह झाला मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से लोगों को हटाकर वन विभाग से पिंजरा आने का इंतजार करने लगे। पैंथर के होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इस दरम्यान मौके पर वन विभाग नाथद्वारा के क्षैत्रीय वन अधिकारी , वनपाल राजेश मेहता,रतन लाल हरिजन और वन रक्षक अश्विन गुर्जर पिंजरा लेकर मौकै पर पहुंचे। पाइप के एक सिरे पर नाड़ी में पिंजरा स्थापित किया और दूसरी तरफ से मशाल जला कर बाहर निकालने का प्रयास किया, पहल प्रयास विफल रहा पर दूसरे प्रयास में पैंथर पिंजरे में कैद हो गया।हमले में घायल मन्नालाल गमेती व लेहरू लाल गमेती को तुरंत देलवाड़ा सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया मन्ना लाल को पैंथर ने गर्दन से पकड़ लिया जिससे उसके सिर व गले में गंभीर घाव हो गये चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। जबकि लेहरू लाल का उपचार किया।
पकड़ में आए पैंथर को वन अधिकारी उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में लेकर गये क्षैत्रिय वन अधिकारी ने बताया कि पैंथर दो साल की उम्र का नर है और पुर्णतया स्वस्थ हैं।
उल्लेखनीय है कि पैंथर ने शनिवार रात को सुखेर से आ रहे कालीवास निवासी एकलिंग सिंह चुण्डावत पर गांव से पहले सुनसान जंगल में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसका उदयपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
वहीं क्षैत्रिय वन अधिकारी ने कहा कि पैंथर के हमले में घायल हुए तीनों युवकों को राहत सहायता दिलाने के लिए कार्यवाही की जा रही है शीघ्र इनके परिजनों से मिलकर मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.