राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के समस्त न्यायालय और सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजर स्टैंड के साथ सैनिटाइजर और मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायालय में अधिवक्ताओं, पक्षकारों और हित धारकों की उपस्थिति में सुनवाई करने का कदम उठाया है.
वर्तमान जिला न्यायालय परिसर में लगभग 250 से 300 व्यक्ति प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं. जिस कारण न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों और कार्मिकों में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर स्टैंड लगवाए गए हैं.
जिले के समस्त न्यायालय के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला पुलिस कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय और जिला कारागृह को सैनिटाइजर स्टैंड और मास्क वितरित किए गए हैं. वहीं कुल 25 सैनिटाइजर स्टैंड के साथ सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को लेकर जानकारी दी.