राजसमंद. देश में नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है. कुछ लोग नागरिक संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. तो कुछ लोग इसके विरोध में है. इसी बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि विपक्ष के लोग नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर युवाओं और देश के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से गुमराह करने का काम किया जा रहा है और युवाओं को भटका रहे हैं.
दीया कुमारी ने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक में ऐसा कुछ नहीं है. जिससे किसी समुदाय या लोगों का नुकसान हो. उन्होंने बताया कि नागरिक संशोधन विधेयक बहुत साधारण है और यह उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग सालों से परेशान हो रहे हैं. जो 2014 से पहले हमारे देश में रह रहे हैं. उनको नागरिकता प्रदान करने के लिए और बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जिनको परेशान किया जा रहा है. उन लोगों को नागरिकता देने का काम करेगा. इससे देश की जनता को या किसी समुदाय को इससे कोई नुकसान नहीं है.
पढ़ें- राजसमंदः डॉक्टर सीपी जोशी ने किया नाथद्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के माध्यम से देश की जनता को अवगत कराया था. लेकिन, विपक्ष लगातार जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है. जिसके कारण भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि इस प्रकार का माहौल देश में विपक्ष खड़ा करेगा.