देवगढ़(राजसमंद). जिले के आमेट थाना क्षेत्र के घोसुंडी ग्राम पंचायत के राजपुरा गांव में 14 नवंबर को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खेत की बाड़ को लेकर हुई कहासूनी के चलते महिला को मौत के घाट उतारा था.
थानाधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि 14 नवंबर की शाम को राजपुरा गांव की नर्सरी में एक महिला का शव मिला और गांव के लोग महिला का शव ट्रैक्टर में डालकर गांव ले जा रहे हैं. गांव में अफवाह है कि मृतका को शायद पैंथर ने अपना शिकार बनाया है. सूचना के आधार पर थानाधिकारी प्रेमसिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारम्भिक जांच में मृतका के उपर किसी पैंथर के हमले का कोई निशान नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. जिसके बाद मृतका की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए. मृतका की पहचना प्रेम कंवर पत्नि देवी सिंह के रूप में हुई.
पढ़ें. Sirohi News: आबूरोड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
महिला की मौत को हत्या मानते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पति देवी सिंह की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया. महिला की हत्या के दूसरे दिन राजपूत समाज ने के लोगों ने आमेट सीएचसी के बाहर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद थानाधिकारी की ओर से दिए गए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या पर पुलिस अधिक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी के निर्देशन में दो अलग-अलग पुलिस टिमों का गठन किया गया.
महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की गठित टीमों ने कई बार घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही मामले में कई जगहों पर दबिश भी दी गई. घटनास्थल पर संदिग्ध हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाशी को लेकर घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया गया. इसके बाद घटनास्थल के आस-पास के मार्बल कटर फैक्ट्री पर कार्यरत मजदूरों की सूचियां प्राप्त कर उनके राजमर्रा की जानकारी प्राप्त की गई.
पढ़ें. Thief Gang Arrested: रींगस पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का किया खुलासा
इसके बाद टीमों के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच को नए सिरे से शुरू किया. जांच के दौरान मृतका प्रेम कंवर के खेत के पास राजू लाल सालवी का खेत भी है. इन खेतों के पास राजूलाल सालवी ने अवैध कब्जा कर बाड़े बना रखे हैं. इस बात को लेकर पुलिस ने राजू सालवी पर नजर रखना शुरू किया. उसके व्यवहार में संदेहप्रद पाया गया. पुलिस को जानकारी मिली की हत्या के दिन राजू को नर्सरी में लकड़ी काटते हुए देखा गया था.
इसके बाद पुलिस ने राजूलाल को हिरासत में लेकर एफएसएल विशेषज्ञों से बैन्जीडीन टेस्ट करवाया गया. पुलिस की ओर से सख्ती से की गई पूछताछ में राजूलाल ने हत्या करना कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि मृतका की ओर से रोजना उसकी बनाई गई बाड़ को हटा देती थी और हत्या वाले दिन भी मृतका ने वैसा ही किया और जातिगत शब्दों से अपमानित किया जिसके चलते उसने आवेश में आकर मृतका प्रेम कंवर की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.