देवगढ़ (राजसमंद). जिले में पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जौ की फसल के बीच छुपाकर अफीम की खेती करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अफीम के 795 पौधों को जब्त किया गया है.
पढ़ें: झुंझुनू: रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और घुमाने के बहाने ले जाकर नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर के सानिध्य में देवगढ़ थाना प्रभारी पूरनमल मीणा, दिवेर थाना प्रभारी पारसमल और खमनोर थाना प्रभारी कैलास सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की धड़पकड़ के लिए टीम का गठन किया. टीम ने देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की माद ग्राम पंचायत के देवरिया गांव थाना दिवेर में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की.
पढ़ें: जयपुर: झालाना आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस घोटाले का मामला, अधिकारी और बाबू किए गए तलब
उन्होंने बताया कि टीम ने अवैध रूप से जौ की फसल के बीच छुपाकर एक व्यक्ति अफीम की खेती कर रहा था. टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए खेत पर दबिश देकर अफीम के 795 पौधों को जब्त कर और गंगा सिंह (उम्र- 65 साल, पुत्र-नाथू सिंह, निवासी-देवरिया, थाना दिवेर, जिला राजसमन्द) को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, मामले की अग्रिम जांच भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह कर रहे हैं.