राजसमंद. नंद-नंदन आनंद-कंद प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर है और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है. प्रशासन ने आसपास के थानों से जाब्ता मंगवा लिया है. इसके अलावा आरएसी के जवान भी बुलवाए गए हैं.
कुल मिलाकर 506 अधिकारी और सिपाही व्यवस्था को संभालने में लगे रहे. वहीं माणक चौक पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर से कम नहीं है राजसमंद का ये प्रसिद्ध गोरम घाट पर्यटक स्थल
वहीं पार्किंग को लेकर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है. नगर में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अस्थाई पार्किंग और बनाई गई है. प्रभु श्रीनाथ जी को रात्रि बारह बजे इक्कीस तोपों की सलामी भी दी जाएगी. इसे लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आयोजन स्थानीय रिसाला चौक ग्राउंड में रात बारह बजे सम्पन्न किया जाएगा.