ETV Bharat / state

श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं वैष्णव जन - Holi festival

राजसमंद में होली के पावन अवसर पर पुष्टिमार्गीय मंदिर में कई आयोजन आयोजित किये जा रहे है. जिसमें द्वारकाधीश के दर्शन के लिए गुजरात से भक्तों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. वहीं द्वारकाधीश मंदिर में बृजवासी ग्वाल बालों द्वारा प्रतिदिन रसिया गान का आयोजन किया जा रहा है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:27 AM IST

राजसमंद. होली में कुछ ही दिन शेष हैं. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है लोगों पर इसका सुरूर चढ़ने लगा है. वहीं बात करें राजसमंद के पुष्टिमार्गीय मंदिर की तो यहां अभी से कई तरह के आयोजन शुरू हो चुके हैं.

श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज

राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में इन दिनों रसिया गान की गूंज सुनाई दे रही है. द्वारकाधीश मंदिर में बृजवासी ग्वाल बालों द्वारा प्रतिदिन रसिया गान का आयोजन किया जा रहा है

पढ़ें: जयपुर: साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए राजस्थानी लेखक रामस्वरूप किसान

इससे पूरे मंदिर का माहौल भक्तिमय दिखाई दे रहा है. वहीं बाहर से आने वाले वैष्णव जन भी इस रसिया गान को सुनने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. भगवान द्वारकाधीश को प्रतिदिन गुलाल सेवा दी जा रही है. गोस्वामी परिवार की तरफ से प्रभु को गुलाल की सेवा से खेल-खिलाया जा रहा है.

बता दें कि वैष्णव जनों का आने का क्रम भी लगातार जारी है. गुजरात से भारी संख्या में वैष्णव जन भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और भक्तों के आने का यह क्रम होली तक जारी रहेगा. वहीं भगवान श्री द्वारकाधीश का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है, जिसे देखकर आने वाले श्रद्धालु भी भगवान के दिव्य छवि का आनंद ले रहे हैं.

राजसमंद. होली में कुछ ही दिन शेष हैं. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है लोगों पर इसका सुरूर चढ़ने लगा है. वहीं बात करें राजसमंद के पुष्टिमार्गीय मंदिर की तो यहां अभी से कई तरह के आयोजन शुरू हो चुके हैं.

श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज

राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में इन दिनों रसिया गान की गूंज सुनाई दे रही है. द्वारकाधीश मंदिर में बृजवासी ग्वाल बालों द्वारा प्रतिदिन रसिया गान का आयोजन किया जा रहा है

पढ़ें: जयपुर: साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए राजस्थानी लेखक रामस्वरूप किसान

इससे पूरे मंदिर का माहौल भक्तिमय दिखाई दे रहा है. वहीं बाहर से आने वाले वैष्णव जन भी इस रसिया गान को सुनने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. भगवान द्वारकाधीश को प्रतिदिन गुलाल सेवा दी जा रही है. गोस्वामी परिवार की तरफ से प्रभु को गुलाल की सेवा से खेल-खिलाया जा रहा है.

बता दें कि वैष्णव जनों का आने का क्रम भी लगातार जारी है. गुजरात से भारी संख्या में वैष्णव जन भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और भक्तों के आने का यह क्रम होली तक जारी रहेगा. वहीं भगवान श्री द्वारकाधीश का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है, जिसे देखकर आने वाले श्रद्धालु भी भगवान के दिव्य छवि का आनंद ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.