राजसमंद. पूरे देश में फैली कोरोना वायरस महामारी अब तक राजसमंद में प्रवेश नहीं कर पाई है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग के मुस्तैदी के साथ उठाए कदम कारगर साबीत हो रहा है. जिसके चलते जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है. राजसमंद से अब तक 278 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. जिसमें से 16 की रिपोर्ट आनी बाकी है. रविवार को 2 पुलिसकर्मियों सहित भेजे गए 4 सैंपल की भी नेगेटिव रिपोर्ट आ गई.
वहीं सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर ने बताया की राजसमंद जिले के 278 लोगों के सैंपल अब तक लिए जा चुके हैं. सोमवार को राजकीय जिला चिकित्सालय से 11 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. और अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 12 लोग भर्ती हैं. वहीं एक व्यक्ति का सैंपल मंगलवार को लिया जाएगा.
ये पढ़ें- राजसमंद में इस तरह लागू है मॉडिफाइड लॉकडाउन, कलेक्टर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
इसी के साथ उन्होने बताया कि जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस को लेकर हर संभव कदम उठा रहा है. जिससे इस महामारी को खत्म किया जा सके. वहीं इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर काम किया जा रहा है.