राजसमंद. कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान चौथे नंबर पर है. राजधानी जयपुर पहले नंबर है. लेकिन यह वायरस अभी तक राजसमंद जिले में प्रवेश नहीं कर पाया है. जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि देश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके तहत राजसमंद जिले में भी कई चीजों पर छूट दी गई है, जबकि बाकी चीजों पर पहले के तरह ही प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 में ऑटो चालकों का मीटर डाउन...पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पोसवाल ने बताया कि जहां छूट दी गई है, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश का सख्त पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि राजसमंद के लोगों के सहयोग के कारण लॉकडाउन को अच्छे से पालन किया जा रहा है.
राजसमंद जिला कलेक्टर ने बताया कि यह भगवान श्रीनाथजी की धरती है. लोगों के मुस्तैदी के कारण कोरोना अभी तक राजसमंद में नहीं फैल पाया है. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्रशासन लगातार मुस्तैद है. कोरोना से निपटने के लिए हमने हर संभव तैयारी कर रखी है.
यह दुकानें खुलेगी
केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष और पशु चिकित्सा दवाई की दुकान के साथ ही किराना एवं प्रोविजन स्टोर (जो कि सभी तरह की खदानों एवं खाद्य पदार्थों और दैनिक जरूरतों जैसे कि स्वच्छता उत्पाद, हैंड वाश, साबुन, बॉडी वॉश, शैंपू, क्रीम पाउडर, टूथपेस्ट, ओरल केयर, सेनेटरी पैड्स, डायपर कीटाणु नाशक, सरफेस क्लीनर, डिटर्जेंट, चार्जर बैटरी इत्यादि का विक्रय करते हैं) खुलेंगे.
इनके साथ ही फल-सब्जियां, दूध, डेयरी उत्पाद, अंडे, मीट, चिकन और फिश की दुकानें खुलेंगी. पशु एवं पशु आहार, मुर्गी दाना के डिपो और इनसे जुड़े हुए संबंधित विक्रय केंद्र खुलेंगे. कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित सामान (जैसे- बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण और आपूर्ति श्रंखला के उपकरण) मिल सकेंगे.
अब ये सुविधाएं भी मिल सकेंगी
इनके साथ ही कृषि मशीनरी यंत्रों उपकरणों के विक्रय स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकान, रेस्टोरेंट और भोजनालय से केवल होम डिलीवरी होगी. राजमार्गों पर ट्रकों की मरम्मत के लिए उचित दूरी पर टायर पंक्चर रिपेयर की दुकान के साथ ही उचित दूरी पर स्थित ढाबे और वाहनों के लिए अधिकृत कंपनियां, मरम्मत केंद्र और अनुमत परिवहन वाहनों के लिए स्पेयर पार्ट्स की दुकानें भी खुली रहेंगी.