राजसमंद. जिले के केलवा में नेशनल हाईवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन बुधवार सुबह 2 नवजात बच्चीयां मिली (Newborn babies found crying in public toilet in Rajsamand) हैं. नेशनल हाइवे 8 पर धानीन स्थित सार्वजनिक शौचालय में बच्चीयां रो रही थीं. सुबह टॉयलेट साफ करने गए स्वीपर ने रोने की आवाज सुनी और कंट्रोल रुम को सूचना दी. इसके बाद टोलकर्मियों ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया.
टोलकर्मी मुलचंद खिंची ने बताया कि सुबह 8.30 बजे धानीन स्थित सार्वजनिक शौचालय में स्वीपर सफाई करने के लिए गया था. टॉयलेट से बच्चों के रोने की आवाज सुनी, तो जाकर देखा. फर्श पर दो नवजात रो रहे थे. तुरंत इसकी जानकारी टोल प्लाजा के कंट्रोल रुम को दी. कंट्रोल रुम ने एंबुलेंस को मौके पर भेजा व केलवा थाना अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी.
केलवा थानाअधिकारी के निर्देश पर टोलकर्मियों ने दोनों नवजात को आरके जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों नवजात बच्चीयों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. बाल कल्याण समिति के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और नवजात के बारे में जानकारी ली. दोनों नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि 2 नवजात शिशु को टोलकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. इन नवजातों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वजन काफी कम है. दोनों नवजात का जन्म 24 घंटे के अंदर होना लग रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होने पर उदयपुर रेफर किया जाएगा, तब तक अस्पताल में उनके लिए बेबी मिल्क की व्यवस्था की गई है.