ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंं : सांसद दीया कुमारी

राजसमंद में सोमवार को सांसद दीयाकुमारी ने वीसी के माध्यम से डिजिटल ग्राम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया. इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने प्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं. साथ ही कहा कि डिजिटल प्रणाली से जुड़कर राजसमंद विविध क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा.

राजस्थान न्यूज, rajsamand news
सांसद दीयाकुमारी ने डिजिटल ग्राम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों को किया सम्बोधित
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:29 PM IST

राजसमंद. जिले में वीसी के माध्यम से पंचायत स्तर तक डिजिटल ग्राम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों को सांसद दीया कुमारी ने सम्बोधित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि सभी अपनी अपनी पंचायत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शुरुआत करे.

डिजिटल ग्राम योजना को ग्राम तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजसमंद जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (सीएससी) के सहयोग से प्रारंभ किए जा रहे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) सेंटर से जोड़े गए युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनको अपने कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली समझाई. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि डिजिटल प्रणाली से जुड़कर राजसमंद विविध क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा. वहीं, युवा वर्ग और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं को जानने समझने का अवसर मिलेगा.

पढ़ें : संसद के शून्यकाल में सांसद दीया कुमारी ने उठाया जयपुर के रामगढ़ बांध का मुद्दा

18 फरवरी 2020 को की थी शुरुआत...

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीया कुमारी ने डिजिटल गांव जन कल्याणकारी योजना का 18 फरवरी को शुभारम्भ किया था. जिसका कार्यन्वयन कॉमन सर्विस सेण्टर की ओर से किया जा रहा है.

राजस्थान से एकमात्र जिला राजसमंद...

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय भारत सरकार (कॉमन सर्विस सेंटर) की ओर से राजस्थान से एकमात्र राजसमंद जिले का भी इस योजना के तहत चयन किया गया था. जिसकी प्रत्येक ग्राम पंचायत को डिजिटल गांव बनाया जाएगा. राजसमंद के अलावा वाराणसी और पटना है. वाराणसी पीएम मोदी और पटना केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का लोकसभा क्षेत्र है.

पढ़ें- Special: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी

जिले की 216 ग्राम पंचायतों को डिजिटल योजना से जोड़ा...

सांसद दीया कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पंचायत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संवाद किया. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमंद जिले में 216 पंचायत मुख्यालय है. इन सभी पंचायतों पर डिजिटल गांव योजना के तहत एक एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है. जो डिजिटल गांव योजना को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. योजना जल्दी ही मूर्तरूप में आ जाएगी. वीसी में सीएससी के राजस्थान हेड आशीष पवार भी उपस्थित थे.

राजसमंद. जिले में वीसी के माध्यम से पंचायत स्तर तक डिजिटल ग्राम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों को सांसद दीया कुमारी ने सम्बोधित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि सभी अपनी अपनी पंचायत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शुरुआत करे.

डिजिटल ग्राम योजना को ग्राम तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजसमंद जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (सीएससी) के सहयोग से प्रारंभ किए जा रहे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) सेंटर से जोड़े गए युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनको अपने कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली समझाई. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि डिजिटल प्रणाली से जुड़कर राजसमंद विविध क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा. वहीं, युवा वर्ग और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं को जानने समझने का अवसर मिलेगा.

पढ़ें : संसद के शून्यकाल में सांसद दीया कुमारी ने उठाया जयपुर के रामगढ़ बांध का मुद्दा

18 फरवरी 2020 को की थी शुरुआत...

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीया कुमारी ने डिजिटल गांव जन कल्याणकारी योजना का 18 फरवरी को शुभारम्भ किया था. जिसका कार्यन्वयन कॉमन सर्विस सेण्टर की ओर से किया जा रहा है.

राजस्थान से एकमात्र जिला राजसमंद...

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय भारत सरकार (कॉमन सर्विस सेंटर) की ओर से राजस्थान से एकमात्र राजसमंद जिले का भी इस योजना के तहत चयन किया गया था. जिसकी प्रत्येक ग्राम पंचायत को डिजिटल गांव बनाया जाएगा. राजसमंद के अलावा वाराणसी और पटना है. वाराणसी पीएम मोदी और पटना केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का लोकसभा क्षेत्र है.

पढ़ें- Special: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी

जिले की 216 ग्राम पंचायतों को डिजिटल योजना से जोड़ा...

सांसद दीया कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पंचायत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संवाद किया. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमंद जिले में 216 पंचायत मुख्यालय है. इन सभी पंचायतों पर डिजिटल गांव योजना के तहत एक एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है. जो डिजिटल गांव योजना को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. योजना जल्दी ही मूर्तरूप में आ जाएगी. वीसी में सीएससी के राजस्थान हेड आशीष पवार भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.