ETV Bharat / state

राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क, कहा- जिले में विकास की अपार संभावनाएं - दीया कुमारी का राजसमंद दौरा

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में राजसमंद सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने राजसमंद जिले का 2 दिवसीय मैराथन दौरा किया. इस दौरान कुमारी ने भाजपा के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया तो कई विकास कार्यों की सौगात भी दी. देखें ईटीवी भारत के साथ दीया कुमारी की खास बातचीत...

Diya Kumari visits Rajsamand, Rajsamand by election
राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:41 PM IST

राजसमंद. जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं, अगर सरकार जिले पर थोड़ा ध्यान दे, तो यह जिला काफी तरक्की कर सकता है. जिले में धार्मिक और टूरिज्म सर्किट बनने से जिला विकास के नए आयाम छू पाएगा, यह कहना है राजसमंद सांसद दीया कुमारी का. जिन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए यह बात कही.

राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक युद्ध के समर में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में राजसमंद सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी मैदान में प्रचार की कमान संभाल ली है. दो दिवसीय राजसमंद जिले के मैराथन दौरे में या कुमारी ने भाजपा के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया तो कई विकास कार्यों की सौगात भी दी.

उपचुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. घर की कमान महिलाओं के हाथों में होती है और महिलाओं ने अब यह समझ लिया है कि भाजपा सरकार ही उनकी हितैषी सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं, जिनका सीधा- सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है. उज्जवला योजना, घर-घर शौचालय ,पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिनसे महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.

साल 2018 में हुए लोकसभा चुनाव इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण है कि महिलाओं का केंद्र की मोदी सरकार को आशीर्वाद मिला और हमने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. आज महिलाएं पीएम मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी ही विकास पुरुष बन कर उनके हित में योजनाओं को संचालित कर रहे हैं. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने भी महिलाओं के हित में काफी कार्य किए हैं, महिलाओं के बीच में उनकी यादें ताजा हैं.

डीएमएफटी फंड पर विवाद क्यों?

राजसमंद जिला अपने खनिज तत्वों के लिए देश दुनिया में विख्यात है. यह धरती अपनी आगोश में विभिन्न प्रकार के खनिज तत्व समेटे हुए है. जिले में कई प्रकार के खनिज का खनन हो रहा है. राज्य सरकार जिले से अर्जित करने वाले राजस्व का एक हिस्सा पुनः जिले के विकास को देती है. इस फंड को डीएमएफटी फंड कहा जाता है, लेकिन उपचुनाव में इन दिनों डीएमएफटी फंड पर सियासत गर्म है. सांसद ने आरोप लगाया कि राजसमंद जिले का हक पहली बार सरकार ने जिले से बाहर जयपुर ले जाकर खर्च किया, जो पैसा राजसमंद में खर्च करना था, वह वैसा राजसमंद के बाहर ले जाया गया.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कई विकास के प्रस्ताव बनाकर प्रशासन और सरकार को दिए, लेकिन डीएमएफटी फंड में उनके विकास कार्य को तरजीह नहीं दी गई. साथ ही सांसद ने आरोप लगाया कि जिन विकास कार्यों को उनकी अनुशंसा पर किया जा रहा है, उस पर भी कांग्रेस श्रेय लेने की राजनीति कर रही है.

सांसद ने सीधा-सीधा सरकार पर आरोप लगाया कि राजसमंद जिले में भेदभाव की राजनीति कर रही है. पिछले दिनों नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एक जनसभा के दौरान जनता को सीधे-सीधे शब्दों में कहा था कि आप कांग्रेस प्रत्याशी जिताएंगे तो हम विकास करवाएंगे नहीं तो आप अपने घर और हम हमारे घर. ऐसे में कांग्रेस का यही रवैया राजसमंद की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया साफ जाहिर करता है. ऐसे में उप चुनाव में राजसमंद की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

जिले में विकास की अपार संभावनाएं

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने गैस पाइपलाइन को स्वीकृत करा लिया है, ऐसे में राजसमंद जिले में अब बड़े उद्योग लगने की राह प्रशस्त हो पाएगी.

सांसद ने बताया कि उन्होंने गोमती ब्यावर फोर लेन निर्माण को भी मंजूरी दिला दी है, ऐसे में यह हाईवे राजसमंद जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन को लेकर वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं और इसके अच्छे परिणाम जल्द ही क्षेत्र की जनता को देखने को मिलेंगे. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने हर गांव में सामुदायिक भवन, हर पंचायत पर सड़कों की स्वीकृति समेत कई विकास कार्य करवाए. जिनकी गिनती कर पाना भी मुमकिन नहीं है.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में महाराणा प्रताप की स्मृतियां जगह जगह पर मौजूद हैं. ऐसे में महाराणा प्रताप सर्किट बनाने से जिले में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सांसद ने कहा कि राजसमंद जिले में कई ऐतिहासिक और हेरिटेज धरोहर हैं, लेकिन इससे पर्यटक अनजान है. अगर यहां ट्यूरिज्म सर्किट बन जाए तो यहां के पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए काफी संख्या में सैलानी जिले में आएंगे और जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में मेवाड़ के प्रसिद्ध 3 धर्म स्थल द्वारकाधीश जी, श्रीनाथजी और चारभुजा नाथ के मंदिर मौजूद हैं, जिनके दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में राजसमंद जिले में एक धार्मिक सर्किट बन जाए तो यहां जिले को विकास की नई गति मिलेगी. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जिले में टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर पिछले दिनों तत्कालीन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन अब वह इस पद पर नहीं हैं. ऐसे में वह जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य अधिकारियों से इस बारे में मुलाकात करेंगी और जिले में टूरिज्म और धार्मिक सर्किट बनाने की मांग करेंगी.

दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन कुछ फंड अगर राजसमंद जिले को भी मिल जाता, तो यहां भी विकास को नए आयाम मिल पाते. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजसमंद के साथ भेदभाव कर रही है. राज्य सरकार ने कुंभलगढ़ सेंचुरी की फाइल को केंद्र सरकार को भी नहीं भेजा है, ऐसे में अगर राज्य सरकार जल्द फाइल भेजेगी, तो कुंभलगढ़ सेंचुरी की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. ऐसे में राजसमंद जिला देश के मानचित्र में पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर सामने आ सकेगा.

राजसमंद. जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं, अगर सरकार जिले पर थोड़ा ध्यान दे, तो यह जिला काफी तरक्की कर सकता है. जिले में धार्मिक और टूरिज्म सर्किट बनने से जिला विकास के नए आयाम छू पाएगा, यह कहना है राजसमंद सांसद दीया कुमारी का. जिन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए यह बात कही.

राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक युद्ध के समर में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में राजसमंद सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी मैदान में प्रचार की कमान संभाल ली है. दो दिवसीय राजसमंद जिले के मैराथन दौरे में या कुमारी ने भाजपा के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया तो कई विकास कार्यों की सौगात भी दी.

उपचुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. घर की कमान महिलाओं के हाथों में होती है और महिलाओं ने अब यह समझ लिया है कि भाजपा सरकार ही उनकी हितैषी सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं, जिनका सीधा- सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है. उज्जवला योजना, घर-घर शौचालय ,पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिनसे महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.

साल 2018 में हुए लोकसभा चुनाव इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण है कि महिलाओं का केंद्र की मोदी सरकार को आशीर्वाद मिला और हमने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. आज महिलाएं पीएम मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी ही विकास पुरुष बन कर उनके हित में योजनाओं को संचालित कर रहे हैं. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने भी महिलाओं के हित में काफी कार्य किए हैं, महिलाओं के बीच में उनकी यादें ताजा हैं.

डीएमएफटी फंड पर विवाद क्यों?

राजसमंद जिला अपने खनिज तत्वों के लिए देश दुनिया में विख्यात है. यह धरती अपनी आगोश में विभिन्न प्रकार के खनिज तत्व समेटे हुए है. जिले में कई प्रकार के खनिज का खनन हो रहा है. राज्य सरकार जिले से अर्जित करने वाले राजस्व का एक हिस्सा पुनः जिले के विकास को देती है. इस फंड को डीएमएफटी फंड कहा जाता है, लेकिन उपचुनाव में इन दिनों डीएमएफटी फंड पर सियासत गर्म है. सांसद ने आरोप लगाया कि राजसमंद जिले का हक पहली बार सरकार ने जिले से बाहर जयपुर ले जाकर खर्च किया, जो पैसा राजसमंद में खर्च करना था, वह वैसा राजसमंद के बाहर ले जाया गया.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कई विकास के प्रस्ताव बनाकर प्रशासन और सरकार को दिए, लेकिन डीएमएफटी फंड में उनके विकास कार्य को तरजीह नहीं दी गई. साथ ही सांसद ने आरोप लगाया कि जिन विकास कार्यों को उनकी अनुशंसा पर किया जा रहा है, उस पर भी कांग्रेस श्रेय लेने की राजनीति कर रही है.

सांसद ने सीधा-सीधा सरकार पर आरोप लगाया कि राजसमंद जिले में भेदभाव की राजनीति कर रही है. पिछले दिनों नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एक जनसभा के दौरान जनता को सीधे-सीधे शब्दों में कहा था कि आप कांग्रेस प्रत्याशी जिताएंगे तो हम विकास करवाएंगे नहीं तो आप अपने घर और हम हमारे घर. ऐसे में कांग्रेस का यही रवैया राजसमंद की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया साफ जाहिर करता है. ऐसे में उप चुनाव में राजसमंद की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

जिले में विकास की अपार संभावनाएं

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने गैस पाइपलाइन को स्वीकृत करा लिया है, ऐसे में राजसमंद जिले में अब बड़े उद्योग लगने की राह प्रशस्त हो पाएगी.

सांसद ने बताया कि उन्होंने गोमती ब्यावर फोर लेन निर्माण को भी मंजूरी दिला दी है, ऐसे में यह हाईवे राजसमंद जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन को लेकर वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं और इसके अच्छे परिणाम जल्द ही क्षेत्र की जनता को देखने को मिलेंगे. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने हर गांव में सामुदायिक भवन, हर पंचायत पर सड़कों की स्वीकृति समेत कई विकास कार्य करवाए. जिनकी गिनती कर पाना भी मुमकिन नहीं है.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में महाराणा प्रताप की स्मृतियां जगह जगह पर मौजूद हैं. ऐसे में महाराणा प्रताप सर्किट बनाने से जिले में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सांसद ने कहा कि राजसमंद जिले में कई ऐतिहासिक और हेरिटेज धरोहर हैं, लेकिन इससे पर्यटक अनजान है. अगर यहां ट्यूरिज्म सर्किट बन जाए तो यहां के पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए काफी संख्या में सैलानी जिले में आएंगे और जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में मेवाड़ के प्रसिद्ध 3 धर्म स्थल द्वारकाधीश जी, श्रीनाथजी और चारभुजा नाथ के मंदिर मौजूद हैं, जिनके दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में राजसमंद जिले में एक धार्मिक सर्किट बन जाए तो यहां जिले को विकास की नई गति मिलेगी. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जिले में टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर पिछले दिनों तत्कालीन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन अब वह इस पद पर नहीं हैं. ऐसे में वह जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य अधिकारियों से इस बारे में मुलाकात करेंगी और जिले में टूरिज्म और धार्मिक सर्किट बनाने की मांग करेंगी.

दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन कुछ फंड अगर राजसमंद जिले को भी मिल जाता, तो यहां भी विकास को नए आयाम मिल पाते. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजसमंद के साथ भेदभाव कर रही है. राज्य सरकार ने कुंभलगढ़ सेंचुरी की फाइल को केंद्र सरकार को भी नहीं भेजा है, ऐसे में अगर राज्य सरकार जल्द फाइल भेजेगी, तो कुंभलगढ़ सेंचुरी की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. ऐसे में राजसमंद जिला देश के मानचित्र में पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर सामने आ सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.