राजसमंद. NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस बीच राजसमंद लोकसभा क्षेत्र (Rajsamand Lok Sabha constituency) से सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विगत 1 साल में किए गए काम का लेखा-जोखा बताया. साथ ही उन्होंने प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
सांसद दीया ने कहा कि बीते साल में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र को कई योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त हुई है. हाल ही में केंद्र सरकार ने गोमती से ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग (Beawar National Highway) संख्या 8 को फोरलेन (Fourlane) में विकसित करने के प्रोजेक्ट को लेकर 722 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने बताया कि यह सड़क लोकसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण मार्ग है. सांसद ने कहा कि चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, वह जल्द ही पूरे हो जाएंगे.
बीते एक साल में प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धि?
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि बीते एक साल में केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए बहुत कार्य किया है. वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, वो सभी केंद्र सरकार की हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान जिन योजनाओं को शुरू किया था, वो सभी पूरी तरह सफल रहीं और धरातल पर दिखाई भी दीं. इन योजनाओं से आमजन को लाभ भी मिला, इनमें से कुछ योजनाएं अभी भी चल रही हैं. ये सारी योजनाएं केंद्र सरकार के माध्यम से चल रही हैं, राज्य सरकार के माध्यम से कुछ भी नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
वहीं सांसद ने बताया कि राजसमंद के मार्बल व्यवसाय (Marble Business) में आ रही समस्याओं को लेकर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) से भी समस्याओं को लेकर अवगत कराया है. उन्होंने मार्बल में ली जाने वाली GST घटाने के साथ ही मार्बल व्यवसाय को बचाने के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की थी. राजसमंद को गैस पाइप लाइन और डीजी गांव योजना की सौगात भी मिली है.
वहीं सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में वे इसे लेकर और प्रयास करेंगी, जिससे जिले में पर्यटन को और अधिक विकसित किया जा सके. वहीं दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क (Sawai Madhopur Ranthambore National Park) में नो एंट्री और लॉकडाउन गाइडलाइन की अवहेलना को लेकर कांग्रेस विधायक दानिश अबरार को भी आड़े हाथों लिया.
दीया कुमारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को रूल तोड़ने का अधिकार नहीं है. खासकर नेशनल पार्क में तो जब वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा से लड़ा जा रहा है. इस बीच विधायक बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन किए बगैर ही नेशनल पार्क में चले जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं सांसद दीया कुमारी ने अवैध बजरी खनन को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था लगातार चौपट हो रही है, जिसके कारण इस प्रकार की घटना क्रम लगातार सामने आ रहे हैं.