राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग की है. साथ ही सांसद ने सत्र के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर पत्र भी सौंपा है.
बता दें कि संसद में बोलते हुए दीया कुमारी ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय विद्यालय बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. लेकिन अभी तक ऐसे कई क्षेत्र हैं, जो केंद्रीय विद्यालय से वंचित हैं. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सांसद दीया कुमारी ने तार्किक प्रश्न करते हुए कहा कि देश भर में ऐसे कितने केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें छात्रों ने दाखिला ले रखा है. वहीं इन केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक और छात्रों का अनुपात क्या है.
यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव: मंगलवार को होगा आमेट नगरपालिका के 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सांसद ने पूछा कि राजस्थान में सरकार की केंद्रीय विद्यालय खोलने की क्या योजना है. वर्तमान समय में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा दिलाने चाहते हैं, लेकिन इनकी संख्या पर्याप्त नहीं है. वंचित छात्रों को कब तक राहत मिलेगी. दीया कुमारी ने केंद्रीय विद्यालय की जरूरत बताते हुए कहा कि राजसमंद में केंद्रीय विद्यालय खोलने की सरकार की क्या योजना है. अगर खोला जाना है तो विवरण उपलब्ध कराएं. यदि योजना में यह सम्मिलित नहीं है तो स्पष्ट कारण बताया जाए.
गौरतलब है कि राजसमंद जिला मुख्यालय सहित संसदीय क्षेत्र में कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थान है, जहां केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की आवश्यकता है.