राजसमंद. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. बुधवार को सांसद दीया कुमारी जिले के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहराना निश्चित है, क्योंकि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से किसान, व्यापारी, मजदूर और महिलाएं सभी दुखी हैं.
सांसद ने कहा कि सरकार का ध्यान सिर्फ सरकार बचाने में है, जनता किस हालात में है, उससे कोई मतलब नहीं है. अपने निजी खर्चों को जनता के बिजली बिलों में जोड़ दिया है. बिजली बिल को माफ करना तो दूर की बात बिल को ही दोगुना कर दिया. सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद को गलत दिशा में मोड़कर युवाओं को गुमराह कर रही है.
पढे़ंः गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा
सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी राजनीति की पराकाष्ठा यह है कि कांग्रेस ने इस देश को छोटी-छोटी जातियों में विभक्त कर दिया है, लेकिन नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने इस देश को विश्व में नई पहचान दिलाने के साथ ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
देलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालोर, बिलोता के बाद खमनोर, गावंगुड़ा में आमसभा और चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि विकास चाहिए तो गांव की सरकार के रूप में भाजपा को स्थापित करना होगा. जिला प्रमुख सहित प्रधान भी भाजपा के बनाने होंगे. तभी गांव की एक-एक गली का विकास सम्भव हो पाएगा.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, करणवीर सिंह राठौड़, नन्दलाल सिंघवी, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, जिला महामंत्री सुनील जोशी, महेश प्रताप सिंह चौहान, जिलामंत्री संगीता कुंवर चौहान, कैलाश चौधरी, महेंद्र सिंह चौहान, मानसिंह बारहठ, नानालाल सिंधल, लवेश मादरेचा, महेंद्र कोठारी एपेक्स, अशोक रांका, प्रत्याशी माया पालीवाल, लाली कुंवर, लीला भील, सोहन सिंह दुलावत, शशि चौधरी उपस्थित थे.
पढे़ंः पढ़ेंः नागौर : उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती भाषा के साथ 'सौतेला व्यवहार' बंद करने की मांग
नाथद्वारा दौरे पर रही सांसद दीया कुमारी...
राजसमंद सांसद दीया कुमारी बुदवार को नाथद्वारा के दौरे पर भी रहीं. यहां उन्होंने सालोर, बिलोता, खमनोर, गांवगुडा और सांसेरा गांवों में जनसभा की. दीया कुमारी के सालोर गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
जिसके बाद सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने का वादा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान और ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं के नाम पर वोट मांगे और ग्रामीणों से भाजपा के पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.