राजसमंद. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेता जमकर प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं दोनों दल के नेता एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. शुक्रवार को राजसमंद के दौरे पर रही सांसद दीया कुमारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो देशहित के बारे में सोचती है. मोदी सरकार के नेतृत्व में ऐसे ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिसे कल्पना करना दूर की बात है. सरकार ने जो कार्य किये हैं वो आजाद भारत में पहली बार हुए हैं. धारा 370 हो या राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक हो या सीएए कानून, यह सब सिर्फ मोदी सरकार में ही संभव था. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही बनी है.
पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन
सांसद ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लूली लंगड़ी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. कोरोना के समय कांग्रेस ने गैर जिम्मेदारी का कार्य किया है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को राशन उपलब्ध करवाया है. सांसद ने जिले में हुए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को गांव और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य गांव की सरकार का होता है. ये महत्वपूर्ण कड़ी है.