राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्होंने ब्यावर से गोमती फोरलेन के लिए 750 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत देने के लिए जनता की ओर से आभार व्यक्त किया. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जनता को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार है. ताकि जल्दी से जल्दी ब्यावर गोमती फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो सके. इससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगेगा.
संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि बजट सत्र के द्वितीय सत्र के प्रारंभ होने के दूसरे दिन ही लोकसभा में सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने भटेवर से चारभुजा लांबिया से पुष्कर वाया कुडकी लाडनूं से जस्सा खेड़ा सड़क के बचे हुए 32 किलोमीटर के कार्य को पूर्ण करवाने और जेके सर्कल राजसमंद पर अंडरपास या और ओवर ब्रिज बनवाए जाने सहित कई विषयों पर चर्चा की.
गौरतलब है कि सांसद दीया कुमारी ने पिछले दिनों ब्यावर से गोमती के लिए 750 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई थी. जिसके मार्च माह में निविदा प्रक्रिया पूर्ण होनी है. निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही इस अधूरे पड़े फोरलेन का कार्य शुरू हो जाएगा. आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से जनता को भी राहत की सांस लेने का मौका मिलेगा. मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया के सभी कार्यों को तय समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा.