ETV Bharat / state

BJP विधायक राजस्थान में सुरक्षित नहीं, इसलिए भेजा गया गुजरात: किरण माहेश्वरी - kiran maheshwari interview

BJP विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा की पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी के विधायक राजस्थान में सुरक्षित नहीं है, इसलिए उन्हें दूसरे राज्य में भेजा गया है.

किरण माहेश्वरी का इंटरव्यू,  किरण माहेश्वरी से जुड़ी खबर,  rajsamand latest news
किरण माहेश्वरी के खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 6:28 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी ने बीते डेढ़ महीनों से अपने विधायकों को कैद करके रखा है. जहां पहले सभी विधायक जयपुर के फेयरमाउंट होटल में बाड़ेबंदी में थे. वहीं अब पिछले 7-8 दिनों से सभी विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रखा गया है. हर गुजरते दिन के साथ प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस की बाड़ाबंदी के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी का काम शुरू कर दिया है. उदयपुर संभाग के करीब 12 से अधिक भाजपा विधायकों को गुजरात भेजा गया है.

किरण माहेश्वरी के खास बातचीत (पार्ट-1)

इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा की पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक ने खास बात की. बातचीत में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा "हमारे विधायक जो गुजरात गए हैं, उनकी किसी प्रकार की बाड़ाबंदी नहीं की गई है. वे सभी विधायक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं. प्रदेश सरकार किसी भी हद तक जा रही है. ऐसे में अपने विधायकों को स्वच्छंद वातावरण देने के लिए उन्हें दूसरे राज्य में भेजा गया है."

किरण माहेश्वरी के खास बातचीत (पार्ट-2)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके हथकंडे अपना रही है. पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है. कई विधायक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे वातावरण से निकालने के लिए ही कुछ विधायकों को गुजरात ले जाया गया है. माहेश्वरी ने तंज कसते हुए कहा कि SOG के माध्यम से पिछले दिनों 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया, लेकिन जब सबूत नहीं मिले तो इन्हें छोड़ना पड़ा. माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करने की मांग कर रही है. ऐसी परिस्थिति में हमारे कुछ विधायकों को डराया धमकाया जा रहा है, इसलिए हमारे कुछ विधायक आध्यात्मिक यात्रा के लिए गुजरात गए हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र

किरण माहेश्वरी कहा कि जल्द ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. राजस्थान में क्राइम रेट बढ़ रहा है, लेकिन सरकार कुर्सी के पीछे पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है, लेकिन सरकार होटलों के अंदर बैठी है. विधायक का कहना है कि हमारी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं, शीर्ष नेतृत्व जो आदेश देगा, उसे हम सब मानते हैं.

वहीं किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "यह सरकार पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन हो रखी है. एक डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में जुटे हुए हैं, जनता परेशान हो रही है लेकिन मिनिस्टर और विधायक पांच सितारा होटल में बैठे हुए हैं. प्रदेश की जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है. जनता त्रस्त है और सरकार होटलों में मस्त है."

राजसमंद. राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी ने बीते डेढ़ महीनों से अपने विधायकों को कैद करके रखा है. जहां पहले सभी विधायक जयपुर के फेयरमाउंट होटल में बाड़ेबंदी में थे. वहीं अब पिछले 7-8 दिनों से सभी विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रखा गया है. हर गुजरते दिन के साथ प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस की बाड़ाबंदी के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी का काम शुरू कर दिया है. उदयपुर संभाग के करीब 12 से अधिक भाजपा विधायकों को गुजरात भेजा गया है.

किरण माहेश्वरी के खास बातचीत (पार्ट-1)

इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा की पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक ने खास बात की. बातचीत में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा "हमारे विधायक जो गुजरात गए हैं, उनकी किसी प्रकार की बाड़ाबंदी नहीं की गई है. वे सभी विधायक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं. प्रदेश सरकार किसी भी हद तक जा रही है. ऐसे में अपने विधायकों को स्वच्छंद वातावरण देने के लिए उन्हें दूसरे राज्य में भेजा गया है."

किरण माहेश्वरी के खास बातचीत (पार्ट-2)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके हथकंडे अपना रही है. पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है. कई विधायक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे वातावरण से निकालने के लिए ही कुछ विधायकों को गुजरात ले जाया गया है. माहेश्वरी ने तंज कसते हुए कहा कि SOG के माध्यम से पिछले दिनों 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया, लेकिन जब सबूत नहीं मिले तो इन्हें छोड़ना पड़ा. माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करने की मांग कर रही है. ऐसी परिस्थिति में हमारे कुछ विधायकों को डराया धमकाया जा रहा है, इसलिए हमारे कुछ विधायक आध्यात्मिक यात्रा के लिए गुजरात गए हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र

किरण माहेश्वरी कहा कि जल्द ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. राजस्थान में क्राइम रेट बढ़ रहा है, लेकिन सरकार कुर्सी के पीछे पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है, लेकिन सरकार होटलों के अंदर बैठी है. विधायक का कहना है कि हमारी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं, शीर्ष नेतृत्व जो आदेश देगा, उसे हम सब मानते हैं.

वहीं किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "यह सरकार पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन हो रखी है. एक डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में जुटे हुए हैं, जनता परेशान हो रही है लेकिन मिनिस्टर और विधायक पांच सितारा होटल में बैठे हुए हैं. प्रदेश की जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है. जनता त्रस्त है और सरकार होटलों में मस्त है."

Last Updated : Aug 9, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.