राजसमंद. जिले में बुधवार को प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें मंत्री ने सभी विभाग वार प्रति रिपोर्ट ली. बैठक में जिला प्रभारी सचिव अर्पणा अरोड़ा, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सीईओ निमिषा गुप्ता, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक की शुरुआत में ही प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने बारी बारी से सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें जिले में हो रहे नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य और भुगतान के संबंध में जानकारी ली और नरेगा श्रमिकों का भुगतान बकाया होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही भुगतान समय पर होने को लेकर अधिकारी को निर्देश दिया.
वहीं, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत अपने क्षेत्र की समस्या, कामलीघाट से देवगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गौरव पथ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक साल के भीतर ही पूरी रोड छलनी हो चुकी है. ऐसे में मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस रोड के ठेकेदार और अन्य विषयों की जांच करके रिपोर्ट दें. वहीं, मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि अधिकारियों को मैं बता दूं कि इस बैठक में राजसमंद की 4 विधानसभाओं में से भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत तो मौजूद हैं. लेकिन, अन्य विधायक नहीं मौजूद हैं. इसलिए आप तथ्यात्मक बातें रखें, क्योंकि सुरदर्शन सिंह तो अपने विधानसभा की समस्या बता रहे हैं, लेकिन अन्य का पता नहीं. इसलिए आप लोग वास्तविक स्थिति बताएं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर ADJ कोर्ट ने राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी को किया तलब
हालांकि, मंत्री ने जिले की पानी की समस्या को लेकर भी विभाग से रिपोर्ट मांगी और नाथद्वारा में पानी की समस्या से निराकरण को लेकर विभाग से जानकारी ली. मंत्री ने रसद विभाग से पोस मशीनों को लेकर जानकारी मांगी, तो जिले में करीब 50 पोस मशीन की कमी है. उधर, भीम क्षेत्र में राशन के वितरण के लिए पोस मशीन में नेटवर्क नहीं पकड़ने के कारण जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे भीम विधायक ने मंत्री उदयलाल आंजना को अवगत कराया. जिसके बाद अधिकारियों का कहना था कि भीम क्षेत्र के कई जगह पर नेटवर्क की समस्या आने के कारण पोस मशीन काम नहीं करती हैं. जिसको लेकर मंत्री ने इस समस्या से निराकरण के लिए निर्देश दिए.