राजसमंद. जिला में कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को नगर परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी परेशानियों से मंत्री आंजना को अवगत कराया. इस बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी मौजूद थे.
बैठक में उस समय हंगामा शुरु हुआ जब कांग्रेस के कार्यकर्ता दिलीप जोशी ने अपनी किसी समस्या को लेकर मंत्री से तल्ख लहजे में बात कही. जिसके बाद कुछ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और बैठक में हो हल्ला शुरू हो गया.
वहीं बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को शांत कराया और कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है. बैठक में पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कई विषयों को मंत्री आंजना को अवगत कराया. वहीं हरि सिंह राठौड़ ने इस बार औसत से अधिक बारिश होमे से फसल खराब होने के मुद्दे को उठाया और कहा कि इस बात से किसान बहुत ज्यादा परेशान है, इस और ध्यान दिया जाए.
पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अभी से ही तैयारियों में जुट जाए. मंत्री आंजना ने कहा कि अगले बार अधिकारियों की बैठक के साथ ही जनप्रतिनिधि की भी बैठक होगी. जिसमें लोग अपनी समस्याओं को कहेंगे और उन समस्याओं को बैठक में ही अधिकारियों से रूबरू करवाएंगे.