नाथद्वारा (राजसमंद). प्रदेश के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री बीडी कल्ला ने सपरिवार नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. सुबह 9 बजे उन्होंने एक होटल में अपने विभाग के अधिकारियों को बुलाकर नाथद्वारा की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.
जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने पेयजल की पुरानी और झरझर हो चुकी पाइप लाइनों को बदलकर नई लाइन बिछाने के बारे में प्रस्ताव बनाने और इसमें होने वाले खर्च का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नाथद्वारा में बिजली लाइनों को भूमिगत करने के घोषणा के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, उन्होंने विभाग के अधिकारियों से नाथद्वारा की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्य मे आ रही अड़चनों ओर इस कार्य मे लगाने वाले समय की जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने दोनों ही कार्यों को प्रथमिकता से करने के निर्देश दिए.
पढे़ं- भोपालगढ़ में ठंडी हवा चलने के साथ सर्दी हुई तेज, जनजीवन अस्त-व्यस्त
इसके बाद उन्होंने सपरिवार श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए जहां महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत उपरना, रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर किया गया. उन्होंने श्रीनाथजी में राजभोग का मनोरथ भी करवाया.
दर्शन के उपरांत मोती महल चौक में कांग्रेस कमेटी के संरक्षक लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने उनका स्वागत किया और श्रीजी का प्रशाद भेंट किया जिसके बाद वे पुनः न्यू कॉटेज पहुंचे जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद वे सपरिवार कैलाशपूरी में भगवान एकलिंगजी के दर्शन करते हुए उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.