राजसमंद. नाथद्वारा के गुंजोल ग्राम पंचायत में शानि महाराज मंदिर के पीछे स्थित खेत में रविवार रात को पिलाई करने गए एक अधेड़ व्यक्ति की कुंए में गिरने से मौत हो गई. जिसे ग्रामीणों ने निकलने की खूब मशक्कत की लेकिन अंधेरे और कुंए में पानी ज्यादा होने से नहीं निकाला जा सका.
जानकारी के अनुसार सोहन गमेती अपने सरसों के खेतों में रात के समय पिलाई करने गया था, जो पेर फिसलने से कुंए में गिर गया. आवाज सुनकर खेत में पिलाई कर रहे परिजन दौड़ कर कुंए पर पहुंचे लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया.
जिसके बाद मौके पर ग्रमीणों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची ने तीन चार घंटे मशक्कत की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं, अंधेरा और कुएं में पानी के ज्यादा होने के कारण रात को कार्रवाई रोकनी पड़ी, जिसके बाद सुबह पुलिस और ग्रामीण फिर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया.
परिजनों का कहना है कि मृतक के परिवार में पत्नी और तीन लड़कियां और दो लड़के है. मृतक गांव में ही छोटी सी किराने की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था जिसकी मौत के बाद अब परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो जाएगा. पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाया.