देवगढ़ (राजसमंद). जिले में भीम क्षेत्र के कालादेह ग्राम पंचायत के धोटी गांव के ग्रामीणों क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर भीम तहसीलदार और देवगढ़ विधायक सुर्दशन सिंह रावत को शुक्रवार को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें अवैध शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की गई है.
बता दें कि दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रेवेन्यू विलेज कलादेह के शराब की दुकान के अनुज्ञापत्र धारी ठेकेदार राधादेवी पत्नी किशोर टांक की ओर से ग्राम धोटी में नेशनल हाईवे 148 d से 500 मीटर दायरा में शराब की दुकान संचलित की जा रही है. उक्त दुकान नेशनल हाईवे से भीम एप्रोच रोड से महज 200 मीटर दूर ही स्थित है.
इसके चलते नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों से आम नागरिक को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. वहीं, पूर्व में भी यहां कई दुर्घटना हो चुकी है. जिसका मुख्य कारण शराब की दुकान रही है. यह दुकान न्यायालय के आदेशों के विरुद्ध है. नियमानुसार दुकान हाईवे से 500 मीटर दूर होनी चाहिए. ठेकेदार की ओर से अपना शराब का कारोबार बढ़ाने के लिए यहां अवैध शराब की दुकान संचलित कर रहा है. जो आबकारी अधिनियम के विरुद्ध है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में निषेधाज्ञा लागू, 3 दिन तक रहेगा पूर्णता बंद, पुलिस ने संभाला मोर्चा
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को भीम की थानेटा ग्राम पंचायत में हुए शराबबन्दी चुनाव में ग्रामीणों की जीत हुई थी. भीम क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत शराबंदी लागू करने का प्रयास भी कर रही है. वहीं 15 अप्रैल को बरार ग्राम पंचायत में प्रशासन की ओर से शराब बन्दी लागू करने के लिए कानूनी प्रकिया के तहत चुनाव होना था. लेकिन एनवक्त पर जिला कलेक्टर राजसमन्द अरविंद कुमार पोसवाल की ओर से क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव को स्थागित कर दिया गया था. इसपर ग्रामीणों की ओर से जल्द ही मतदान करने की मांग सरपंच पंकजा सिंह के सानिध्य में की जा रही है.