ETV Bharat / state

राजसमंद: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - rajsamand news

कोरोना वायरस का असर इस साल राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ेगा. राजसमंद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. 15 अगस्त को राष्ट्रीय गान, ध्वजारोहण सलामी और सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित समय पर होगा. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड का आयोजन नहीं होगा.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news, Meeting on preparations for Independence Day
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:39 PM IST

राजसमंद. देश और प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का दौर लगातार जारी है. वहीं इस बार कोरोना वायरस का असर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ेगा. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर राजसमंद में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले तैयारियों को लेकर चर्चा की. राकेश कुमार ने कहा कि, कोरोना महामारी को देखते हुए सजगता और सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त को मनाया जाएगा. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए सावधानी सजगता के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए कहा है.

ये पढ़ें: राजसमंद में ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने हटवाए अतिक्रमण

बता दें कि, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गान, ध्वजारोहण सलामी, सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण आदि निर्धारित समय पर आयोजित होंगे. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग आदि बातों का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए पर्व मनाया जाएगा.

ये पढ़ें: सीपी जोशी के जन्मदिन पर स्थानीय नेताओं ने दी शुभकामनाएं

वहीं, एडीएम ने बताया कि, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूलों के बच्चों को कार्यक्रम, परेड, पीटी मिठाई वितरण आदि कार्यक्रम नहीं होंगे. वहींं पारितोषिक वितरण और सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित होगा. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान घर पर ही किया जाएगा. बैठक में उन्होंने कहा कि, जिन बिंदुओं पर निर्णय नहीं हुआ है. उन पर चर्चा कर निर्णय लेकर अवगत कराया जाएगा. बैठक में पुलिस विभाग में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

राजसमंद. देश और प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का दौर लगातार जारी है. वहीं इस बार कोरोना वायरस का असर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ेगा. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर राजसमंद में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले तैयारियों को लेकर चर्चा की. राकेश कुमार ने कहा कि, कोरोना महामारी को देखते हुए सजगता और सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त को मनाया जाएगा. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए सावधानी सजगता के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए कहा है.

ये पढ़ें: राजसमंद में ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने हटवाए अतिक्रमण

बता दें कि, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गान, ध्वजारोहण सलामी, सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण आदि निर्धारित समय पर आयोजित होंगे. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग आदि बातों का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए पर्व मनाया जाएगा.

ये पढ़ें: सीपी जोशी के जन्मदिन पर स्थानीय नेताओं ने दी शुभकामनाएं

वहीं, एडीएम ने बताया कि, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूलों के बच्चों को कार्यक्रम, परेड, पीटी मिठाई वितरण आदि कार्यक्रम नहीं होंगे. वहींं पारितोषिक वितरण और सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित होगा. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान घर पर ही किया जाएगा. बैठक में उन्होंने कहा कि, जिन बिंदुओं पर निर्णय नहीं हुआ है. उन पर चर्चा कर निर्णय लेकर अवगत कराया जाएगा. बैठक में पुलिस विभाग में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.