राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जतन संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने की. यह कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में हुआ. इस कार्यक्रम का मकसद बाल तस्करी के क्षेत्र में राजस्थान की स्थिति पर प्रकाश डालना था. कार्यक्रम में राजसमंद जिले की स्थितियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. वहीं जतन संस्थान द्वारा बच्चों के मुद्दों पर संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुभव को साझा किया गया.
पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका और बच्चों के लिए संचालित विविध सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया गया. जनसंवाद में पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य भरत लाल बाफना ने अपनी बात रखी. जनसंवाद में मंच के समक्ष जो सवाल आए, उनका भी कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने जवाब दिया और बाल तस्करी को रोकने के लिए, सभी लोगों से क्रम बंद होकर काम करने को लेकर अपील की. वहीं वहां मौजूद लोग और छात्र-छात्राओं ने पीपीटी कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं को समझने की कोशिश की.
पढ़ेंः ख्वाजा की दरगाह पर प्रधानमंत्री की चादर पेश, मुख्तार अब्बास नकवी ने पढ़कर सुनाया PM का संदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को बाल श्रम करवाना और तस्करी करना कानूनी अपराध है. अगर यह कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज को बदलने के लिए बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहिए और उन्हें पढ़ाना चाहिए.