राजसमंद. जिले के खमनोर तहसील क्षेत्र के बड़ा भाणुजा ग्राम पंचायत की भील बस्ती में एक विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर खमनोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए खमनोर अस्पताल भिजवाया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार मनोरी नाम की इस युवती का विवाह 3 वर्ष पूर्व ही हुआ था. इसका एक छोटा बच्चा भी है. बुधवार को सभी परिवार के लोग बाहर गए हुए थे, इसी दौरान उसने बच्चे के लिए लगाए झूले की रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पास के कमरे में ही उसका बच्चा सोया हुआ था.
पढ़ें- अलवर में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, परिजनों को दिया दूसरे का शव, हंगामा
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए खमनोर अस्पताल भिजवाया. साथ ही मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
मृतका के पति मोहन ने बताया कि कुछ ही देर पहले ही मनोरी ने उसे सौ रुपये दिए थे, जिसे लेकर वो अपनी मां के साथ गांव गया था. जहां उसकी मां ने ई-मित्र से सरकारी योजना वाली राशि खाते से निकलवाई. वहीं पिता बकरी चराने गए थे और घर पर केवल मनोरी और बच्चा ही था. पड़ोसी युवक किसी काम के चलते उसे बुलाने घर गया था, जहां उसने खिड़की से कमरे में झांका तो मनोरी फंदे से लटकी दिखाई दी. इस पर उसने तुरंत मुझे फोन कर बताया.
पढ़ें- जयपुर: दो शराबियों ने नशे में धुत होकर मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवाहिता की उम्र कम होने और शादी को ज्यादा समय नहीं होने के कारण खमनोर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल को दी. जिसके बाद नाथद्वारा मौके पर पहुंचे. नाथद्वारा एसडीएम की ओर से मामले की जांच की जा रही है.