राजसमंद. जिले में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के लिए जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा नवाचार प्रारम्भ किया जाएगा. इसके माध्यम से 'मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी' थीम से लोगों को अभिप्रेरित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रशासनिक व्यवस्था और प्रशासनिक मशीनरी के साथ आमजन और समाज की सहभागिता के माध्यम से कोरोना व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा.
डॉ. दिनेश राय सापेला ने योजना के बारे में बताया कि इस कार्य में प्रत्येक 10 लोगों पर एक व्यक्ति होगा, जिसका उद्देश्य उन 10 व्यक्तियों की मॉनिटरिंग करना और समन्वय करना होगा. उसका कार्य रिपोर्टिंग करना भी होगा. प्रशासन के द्वारा उसी व्यक्ति से सूचना प्राप्त की जाएगी. सरपंच अपनी सूची को संबंधित विकास अधिकारी को उपलब्ध करवाएंगे.
यह भी पढ़ें- गहलोत के मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अचानक LOCKDOWN करने से हुई अव्यवस्था
इसके तहत क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं में वॉलिंटियर्स के रूप में काम करना होगा. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखना और सूचना प्रशासन तक पहुंचाना होगा. होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रखना और पालना करवाना होगा. भामाशाह से सम्पर्क स्थापित करना, भामाशाह और प्रशासन के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करना होगा. ये लोग आमजन को जागरूक करेंगे और सतर्क रहने के लिए प्रेरित करेंगे.
इस योजना के तहत प्रत्येक 10 व्यक्तियों को जिन्हें राजसमंद रक्षक के रूप में पहचाना जाएगा, उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही कैंप, पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा. एक व्यक्ति को जिसे कमाण्डर के रूप में पहचाना जाएगा, उनको अलग रंग और प्रकार की यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: समय पर नहीं लगे टीके तो बच्चों पर गहरा सकता है गंभीर बीमारियों का संकट
वहीं जिला कलेक्टर द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जो जनप्रतिनिधि सर्वश्रेष्ठ कार्य करेंगे, उनकों राज्य स्तरीय पुरस्कार या जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. चयन करते समय ग्राम पंचायत में कितने क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं, कितने व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, भामाशाह का योगदान, क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं आदि को ध्यान में रखा जाएगा. प्रत्येक ब्लॉक पर 5 सरपंच या जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला को योजना का स्वरूप निर्धारित करने, समन्वय करने और मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.