ETV Bharat / state

नाथद्वारा : नामांकन के आखिरी दिन रहा गहमागहमी भरा माहौल, कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में किया नामांकन - Many filed nomination as independents

नाथद्वारा में दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कई वर्तमान पार्षदों और दिग्गज नेताओं के टिकट कट गए हैं. जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा है.

राजसमंद नाथद्वारा न्यूज, rajsamand nathdwara news, नामांकन का आखिरी दिन, last day of nomination
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 9:36 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन काफी गहमागहमी भरा माहौल देखने को मिला. बता दें कि 73 दावेदारों ने 119 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. वहीं अब तक कुल मिलाकर 176 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं.

नाथद्वारा में कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में भरा नामांकन

नामांकन पत्रों की संख्या को देखते हुए और दावेदारों के रुख को देखकर लगता है कि इस बार कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है. कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी है. हालांकि नामांकन वापसी के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी कि किन वार्डों से निर्दलीय डटे रहते हैं. लेकिन इतना तय है कि नगर पालिका नाथद्वारा का चुनाव काफी रोचक होने वाला है.

कई दिग्गज निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे

वहीं मंगलवार को दोनों ही पार्टियों ने अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी. इसके बाद निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरने वाले दिग्गज अपने अपने क्षेत्रों में मंत्रणा करते भी दिखाई दिए.

बता दें कि वार्ड संख्या 27 से सर्वाधिक आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किए तो वहीं वार्ड संख्या 6, 9, 11 और 20 से सात-सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. यह सभी वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह वार्ड संख्या 13 और 35 वार्ड में केवल दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. यहां दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला देखा जा सकता है.

सबसे कम मतदाता (377)वार्ड संख्या 30 में हैं. जहां से चार प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं सबसे अधिक मतदाता (1286) वार्ड संख्या 15 में हैं. जहां से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

1.सभापति सीट - सामान्य आरक्षित

लॉटरी में आरक्षित वार्ड

  • ओबीसी महिला - 3 वार्ड
  • ओबीसी पुरुष -5 वार्ड
  • एससी महिला -1 वार्ड
  • पुरूष एससी -2 वार्ड
  • महिला जनरल - 8 वार्ड
  • पुरूष जनरल -17 वार्ड
  • एसटी महिला -1 वार्ड
  • पुरूष एसटी -3 वार्ड

2. कुल वार्डों की संख्या - 40 वार्ड

यह भी पढे़ं : सावधान! 2030 तक उत्सर्जित गैसों से 20 सेमी बढ़ जाएगा समुद्री जलस्तर

3. सीमांकन के बाद बनाए गए कुल नए वार्ड एवं मतदाता

  • टोटल - 40 वार्ड
  • कुल मतदाता - 30,732
  • महिला मतदाता - 14,986
  • पुरुष मतदाता - 15,741
  • थर्ड जेंडर मतदाता - 5

नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन काफी गहमागहमी भरा माहौल देखने को मिला. बता दें कि 73 दावेदारों ने 119 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. वहीं अब तक कुल मिलाकर 176 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं.

नाथद्वारा में कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में भरा नामांकन

नामांकन पत्रों की संख्या को देखते हुए और दावेदारों के रुख को देखकर लगता है कि इस बार कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है. कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी है. हालांकि नामांकन वापसी के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी कि किन वार्डों से निर्दलीय डटे रहते हैं. लेकिन इतना तय है कि नगर पालिका नाथद्वारा का चुनाव काफी रोचक होने वाला है.

कई दिग्गज निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे

वहीं मंगलवार को दोनों ही पार्टियों ने अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी. इसके बाद निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरने वाले दिग्गज अपने अपने क्षेत्रों में मंत्रणा करते भी दिखाई दिए.

बता दें कि वार्ड संख्या 27 से सर्वाधिक आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किए तो वहीं वार्ड संख्या 6, 9, 11 और 20 से सात-सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. यह सभी वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह वार्ड संख्या 13 और 35 वार्ड में केवल दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. यहां दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला देखा जा सकता है.

सबसे कम मतदाता (377)वार्ड संख्या 30 में हैं. जहां से चार प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं सबसे अधिक मतदाता (1286) वार्ड संख्या 15 में हैं. जहां से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

1.सभापति सीट - सामान्य आरक्षित

लॉटरी में आरक्षित वार्ड

  • ओबीसी महिला - 3 वार्ड
  • ओबीसी पुरुष -5 वार्ड
  • एससी महिला -1 वार्ड
  • पुरूष एससी -2 वार्ड
  • महिला जनरल - 8 वार्ड
  • पुरूष जनरल -17 वार्ड
  • एसटी महिला -1 वार्ड
  • पुरूष एसटी -3 वार्ड

2. कुल वार्डों की संख्या - 40 वार्ड

यह भी पढे़ं : सावधान! 2030 तक उत्सर्जित गैसों से 20 सेमी बढ़ जाएगा समुद्री जलस्तर

3. सीमांकन के बाद बनाए गए कुल नए वार्ड एवं मतदाता

  • टोटल - 40 वार्ड
  • कुल मतदाता - 30,732
  • महिला मतदाता - 14,986
  • पुरुष मतदाता - 15,741
  • थर्ड जेंडर मतदाता - 5
Intro:दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने जारी की अपने प्रत्याशियों की सूची ,कई वर्तमान पार्षदों और दिग्गज नेताओं के टिकट कट जाने से निर्दलीय रूप में किया नामांकन । Body:
नाथद्वारा,राजसमन्द।
नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन काफी गहमागहमी भरा माहौल देखने को मिला आज 73 दावेदारों ने 119 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए वहीं अब तक कुल मिलाकर 176 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं नामांकन पत्रों की संख्या को देखते हुए व दावेदारों के रुख को देखकर लगता है कि इस बार कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी है हालांकि नामांकन वापसी के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी कि किन वार्डों से निर्दलीय डटे रहते हैं लेकिन इतना तय है की नगर पालिका नाथद्वारा का चुनाव काफी रोचक होने वाला है कई दिग्गज निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे, वही आज दोनों ही पार्टियों ने अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी इसके बाद निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरने वाले दिग्गज अपने अपने क्षेत्रों में मंत्रणा करते देखे गए ।
वार्ड संख्या 27 से सर्वाधिक आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किए तो वहीं वार्ड संख्या 6, 9, 11 व 20 से सात - सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए , यह सभी वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित हैं । इसी तरह वार्ड संख्या 13 ,व 35 में केवल दो - दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए यहां दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला देखा जा सकता है ।
सबसे कम मतदाता (377)वाले वार्ड संख्या 30 में चार प्रत्याशी मैदान में हैं तो वही सबसे अधिक मतदाता (1286) वाले वार्ड संख्या 15 में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।


सभापति सीट - सामान्य आरक्षित
लॉटरी में आरक्षित वार्ड
- ओबीसी महिला 3 वार्ड
- ओबीसी पुरुष 5 वार्ड
- एससी महिला 1 वार्ड
- पुरूष एससी 2 वार्ड
- महिला जनरल की 8 वार्ड
- पुरूष जनरल के 17 वार्ड
- एसटी महिला की 1 वार्ड
- पुरूष एसटी 3 वार्ड
2.         कुल वार्डों की संख्या 40 वार्ड
3.         सीमांकन के बाद बनाए गए कुल नए वार्ड एवं मतदाता
टोटल - 40 वार्ड
कुल मतदाता - 30732
महिला मतदाता - 14986
पुरूष मतदाता - 15741
थर्ड जेंडर मतदाता - 5Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.