राजसमंद. जिले भर में इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते जिले के मुख्य जलस्त्रोत जैसे बाघेरी का बांध, नंद समंद बांध और राम दरबार अपनी उपरी स्तर पर आ गए है. वहीं राजसमंद झील में भी गोमती नदी और खारी फिल्टर के माध्यम से पानी की आवक प्रारंभ हो गई है.
वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश होने से चारों ओर हरियाली छा गई है. साथ ही गांव के जलस्रोतों में भी पानी की आवक ज्यादा हुई है. नंद समंद बांध में पानी के लगातार आवक होने से खारी फिल्टर नहर को खोल दिया गया हैं. जिससे राजसमंद झील में पानी की आवक प्रारंभ हो गई है. वर्तमान समय में खाली फिल्टर में करीब 6 फीट पानी की आवक हो गई है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: एक अनोखा गांव...यहां हजारों सालों से बन रही हैं मिट्टी की मूर्तियां
राजसमंद जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में वर्तमान समय में 7.20 फिट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 30 फीट है. कुंडली देवगढ़ बांध में 16 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 16 फीट ही है जो पिछले कुछ दिनों पहले छलक भी गया था. देवगढ़ के काला बड़ा बांध में वर्तमान समय में 17.25 फुट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 18 फीट है.
पढ़ें- खनन माफियाः बजरी रुकवाने गए खान विभाग पर पथराव...5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बारिश के चलते नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में भी 32 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 32 फीट है, यह भी पिछले दिनों छलक उठा था. नाथद्वारा के ही चिकलवास बांध में 42 फिट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 64 फीट है. जिलेभर में हो रही अच्छी बारिश के बाद जहां एक ओर कई बांध अपने उफान पर हैं. तो वहीं कई बांध छलक भी उठे है.