राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील में कल देर शाम राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं स्वागत से अभिभूत ममता भूपेश ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. ममता भूपेश ने रात्रि विश्राम स्थानीय न्यू कोटेज में किया.
सवेरे उन्होंने मंगला झांकी के दर्शन दर्शन किए जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया. रात्रि को मीडियाकर्मियों से बात करते वक्त ममता भूपेश ने घरेलू हिंसा, नंद घर योजना और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर बातचीत करते हुए सरकार का पक्ष रखा.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने मंदी के लिए ओला-उबर को बताया जिम्मेदार, कांग्रेस ने ली चुटकी
भूपेश ने बताया कि नंद घर योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को फंड मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा की यह जिम्मेदारी सभी लोगों की है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकें. इसके लिए बच्चों को इस योजना में एनरोल कराने की जवाबदारी जितनी सरकार की है उतनी ही बच्चों के माता-पिता की भी है.
नाथद्वारा प्रवास के दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर , नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन , प्रवक्ता दिनेश एम जोशी , महिंद्र गोरवा, योगेश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, धर्मेंद्र शर्मा, घनश्याम सनाढ्य सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.