राजसमंद. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने से वंचित कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का शुक्रवार को अंतिम दिन है. शाम तक पहले चरण का वैक्सीनेशन होगा. इसमें पुलिस विभाग, पंचायत राज, रेवेन्यू विभाग, नगर पालिका के वंचित कर्मचारी वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसके बाद वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए कृषि विभाग, सामाजिक न्याय और पंचायती राज विभाग के तहत आने वाले स्कूल शिक्षकों का डेटा मांग लिया गया है.
आरसीएसएसओ डॉक्टर सुरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार तक जिले भर में वंचित रहे 399 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. दूसरे चरण में कृषि विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत राज विभाग के तहत आने वाले स्कूल टीचर का डाटा मांगा गया है. उनका डेटा तैयार कर सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, जबकि पहले चरण में शामिल कर्मचारियों की दूसरी डोज के लिए अभी तक निर्देश नहीं मिले हैं. जैसे ही निर्देश मिलेंगे, वैसे ही दूसरे डोज लगाने की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें: दक्षिणी कमान के वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
बता दें प्रथम चरण में अब तक 14, 452 कर्मचारियों में से 11, 808 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ है. इनमें हेल्थ वर्कर्स के कुल 9848 में से 8000, पंचायत राज विभाग के कुल 1442 में से 1142 पुलिस विभाग के 1938 में से 1566 नगर परिषद पालिका के 791 में से 708, रेवेन्यू विभाग के 426 में से 392 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ है.