राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कुंभलगढ़ उत्सव की तैयारी की बैठक ली और अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों का फीडबैक लिया. उत्सव को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि कुंभलगढ़ उत्सव मनाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे कि जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती और बढ़ावा मिल सके. उत्सव के आयोजन से प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को उत्साह मिलेगा.
जिला कलेक्टर के बैठक में केलवाड़ा दुर्ग तक सफाई और कलर करने वाले दुर्ग से सफाई, केलवाड़ा से दुर्ग तक सड़क मरम्मत, चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम एंबुलेंस जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी विभाग को पीने के पानी, अजमेर विद्युत वितरण निगम को लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को विशिष्ट कलाकारों के लिए प्रेरकों के लिए सभी प्रबंधन करने वालों की पार्किंग के लिए प्रचार प्रसार के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए.
पढ़ेंः पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे
1 से 3 दिसंबर का होगा आयोजन
कुंभलगढ़ उत्सव का आयोजन दुर्ग पर 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा. इसके अंतर्गत लोक कलाकार हेरिटेज वॉक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इससे पहले बैठक में उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर शिखा सक्सेना ने बैठक का एजेंडा रखा. इस पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे.