राजसमंद. नारायण लाल गुर्जर को अंतिम विदाई देने राजसमंद जिले भर कई गांव के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान कटारिया ने कहा कि आने वाले समय में आतंकवादियों से पाई-पाई का हिसाब इस हमले को लेकर लिया जाएगा, क्योंकि संपूर्ण देश की भावना शहीदों के साथ हैं और आने वाले समय में आतंकवादियों को मुंह तोड़ कर जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि पूरा देश सेना पर हुए हमले को लेकर आक्रोशित है. प्रधानमंत्री ने भी सेना को खुली छूट दे दी है. सेना आने वाले समय और स्थान तय करके आतंकी हमले का मुंह तोड़ के जवाब देगी. कटारिया ने कहा कि हमारे जितने जवान शहीद हुए हैं, उसका आने वाले समय में सूत समेत बदला लिया जाएगा. कटारिया ने कहा जिस तरह से हमारे शहीदों को आघात लगाकर हमला किया गया है, यह कायरता पूर्ण है. हम आने वाले समय में हमारे शहीद हुए जवानों से अधिक आतंकवादियों को मारकर सबक सिखाएंगे.