राजसमंद. कोरोना वॉरियर्स और आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने गुरुवार को कर्पूरधारा गोली वितरण अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर परिसर से की. अभियान के तहत करीब 5 हजार परिवारों को यह दवा निशुल्क वितरित की जाएगी. अभियान प्रभारी डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि उपनिदेशक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की देखरेख में यह दवा बनाई जा रही है.
अभियान की शुरुआत उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र महात्मा और सहायक निदेशक डॉ. प्रद्युमन राजौरा ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एडीएम राकेश कुमार, एसडीएम जीतू कुलहरी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सफाईकर्मी, कलक्ट्रेट कार्यालय के स्टाफ आदि को कर्पूरधारा गोली देकर शुरुआत की. जिला कलेक्टर ने इस दवा को चख कर इसकी पूरी जानकारी लेकर इसे सराहनीय कदम बताया.
कलेक्ट्रेट परिसर और नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 400 परिवारों को यह दवा दी गई. बता दें कि शुक्रवार से कोरोना वॉरियर्स सहित आमजन को भी जगह-जगह औषध बांटी जाएगी. यह औषधि मौसमी बीमारियों, गर्मी से होने वाली घबराहट, चक्कर आना, उल्टी, दस्त आदि के साथ कोरोना में होने वाले गले के संक्रमण में उपयोगी सिद्ध होगी.
पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा
आपको बता दें कि इससे पूर्व भी आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को सूखा काढ़ा वितरण किया था. जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिली थी. जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर भी यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और यह औषधि निशुल्क वितरित की जाएगी.