राजसमंद. जिले के आमेट नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कैलाश मेवाड़ा विजयी रहे. आमेट नगर पालिका में 45 साल वनवास के बाद पहली बार 17 सीट जीतकर कैलाश मेवाड़ा अध्यक्ष बने. 25 सीटों वाली नगर पालिका में कांग्रेस के 17 पार्षदों ने वोट कर समर्थन दिया. वहीं भाजपा के पास सिर्फ 8 पार्षद थे.
पहली बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर कैलाश मेवाड़ा का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कहा कि अब नगर का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी. आमेट नगर विकास के नए आयाम स्थापित करे यही मेरा मकसद होगा.
पढ़ें- निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अलवर की जनता को दिया धन्यवाद
गौरतलब है कि आमेट नगर पालिका चुनाव में इस बार भाजपा को करारी शिकस्त मिली. 45 साल के वनवास के बाद कांग्रेस इस बार सत्ता पर काबिज हुई. वहीं चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने कैलाश मेवाड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जो अब सत्ता पर काबिज हो गए हैं.