ETV Bharat / state

Rajsamand Jewellery shop loot : राजसमंद में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट, कस्टमर बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे

आज राजसमंद में ज्वेलरी खरीदने के बहाने लूटेरों ने ज्वेलर शॉप को लूट लिया है. आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक के बेटे और स्टाफ के मुंह पर टेप चिपकाकर उसके हाथ भी बांध दिए. उसके बाद ज्वेलरी और कैश लेकर वहां से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी खंगाल लूटेरों का पता लगाने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 1:54 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हैं इसकी बानगी राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज देखने को मिली. यहां पिस्तौल की नोक पर 3 बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. शहर की शहर में कांकरोली-राजनगर मुख्य मार्ग पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बुधवार सुबह अज्ञात युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली और भाग निकले. अब लूट की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि रिवाल्वर की नोक पर किस तरह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे त्रेत्र में नाकाबंदी कार्रवाई करके वारदाता का खुलासा करने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है.

बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारी : लूट की वारदात की सूचना मिलने के साथ ही शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. इस दौरान आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी नाकाबंदी करते हुए नजर आए. जानकारी में पता चला है कि व्यापारी संजय सोनी रोजाना की तरह अपनी दुकान रूपम् ज्वैलर्स पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा और स्टाफ भी था. लॉक खोलकर अंदर गए और शो-केस में जेवरात जमाने लगे. तभी शॉप पर तीन युवक आए और अंगूठी दिखाने को कहा. मौका देखकर नौकर व दुकानदार के बेटे के मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ भी बांध दिए.

पढ़ें झुंझुनू में फिरौती नहीं देने पर फायरिंग का मामला, आरोपी ने डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में की खुदकुशी

इसके साथ ही पिस्तौल रख दी और सारा माल साथ लाए बैग में भरने को कहा. लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर तीनों बदमाश जलचक्की की ओर भाग गए. जाते-जाते दुकानदार के भी हाथ-मुंह बांध दिए. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ नाकाबंदी की है. इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल इस मामले को लेकर राजसमंद एसपी सुधीर जोशी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के अनुसार लुटेरे बिहार की भाषा में बोल रहे थे.

पढ़ें Chittorgarh Loot Case : व्यापारी से मारपीट और 2.5 लाख की लूट का मामला, 2 गिरफ्तार

राजसमंद. राजस्थान में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हैं इसकी बानगी राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज देखने को मिली. यहां पिस्तौल की नोक पर 3 बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. शहर की शहर में कांकरोली-राजनगर मुख्य मार्ग पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बुधवार सुबह अज्ञात युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली और भाग निकले. अब लूट की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि रिवाल्वर की नोक पर किस तरह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे त्रेत्र में नाकाबंदी कार्रवाई करके वारदाता का खुलासा करने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है.

बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारी : लूट की वारदात की सूचना मिलने के साथ ही शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. इस दौरान आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी नाकाबंदी करते हुए नजर आए. जानकारी में पता चला है कि व्यापारी संजय सोनी रोजाना की तरह अपनी दुकान रूपम् ज्वैलर्स पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा और स्टाफ भी था. लॉक खोलकर अंदर गए और शो-केस में जेवरात जमाने लगे. तभी शॉप पर तीन युवक आए और अंगूठी दिखाने को कहा. मौका देखकर नौकर व दुकानदार के बेटे के मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ भी बांध दिए.

पढ़ें झुंझुनू में फिरौती नहीं देने पर फायरिंग का मामला, आरोपी ने डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में की खुदकुशी

इसके साथ ही पिस्तौल रख दी और सारा माल साथ लाए बैग में भरने को कहा. लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर तीनों बदमाश जलचक्की की ओर भाग गए. जाते-जाते दुकानदार के भी हाथ-मुंह बांध दिए. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ नाकाबंदी की है. इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल इस मामले को लेकर राजसमंद एसपी सुधीर जोशी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के अनुसार लुटेरे बिहार की भाषा में बोल रहे थे.

पढ़ें Chittorgarh Loot Case : व्यापारी से मारपीट और 2.5 लाख की लूट का मामला, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.