राजसमंद. देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में जिले के राजकीय बालकृष्ण विद्याभवन राउमा विद्यालय में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ध्वजारोहण किया और सलामी दी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल रखा गया.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.
इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और मुख्य अतिथि ने प्रस्थान किया. इससे पहले जिला कलेक्टर ने उनके निवास और कलेक्ट्रेट पर भी ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया.
पढ़ेंः जो देश पे कुर्बान है, वही तो नौजवान है...उनके हाथों में ही आज भारत की शान हैः बीडी कल्ला
इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी, सजगता और सतर्कता के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, सभापति नगर परिषद सुरेश पालीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला और सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे.