नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा शहर में 54 करोड़ रूपए की लागत से विद्युत की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है. इसी योजना का उद्घाटन समारोह गुरुवार को स्थानीय वल्लभ विलास परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. वीडियो कांफ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, एमडी एवीवीएनएल और सचिव ऊर्जा मंत्रालय अजिताभ शर्मा जुड़े. वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल और बिजली विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार सहित पालिका प्रशासन के लोग उपस्थित रहें.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इस योजना के लिए बिजली विभाग के अधिकरियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही नगर की जनता का भी सहयोग मांगा. मंत्री कल्ला से क्षेत्र के लिए जलदाय विभाग से घर घर तक नल से पानी पहुंचाने की योजना बनाने मांग की.
वहीं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, नाथद्वारा से उनका पुराना नाता रहा है. उन्हें खुशी है कि, नाथद्वारा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ उनके कार्यकाल में हो रहा है. डॉ. जोशी की मांग पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा और नाथद्वारा के लिए ओर योजनाए लाने का प्रयास किया जाएगा.
![Electrical line underground at Nathdwara, राजसमंद न्यूज, नाथद्वारा में विद्युत लाइने अंडरग्राउंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-06-bijali-ki-line-ko-bhumigat-karane-ki-yojana-ka-shubharambh-pkg-rjc10132_09072020151559_0907f_1594287959_551.jpg)
ये पढ़ें: बिजली कंपनियों में खाली पड़े टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के पद...CM के पास अटकी फाइल
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि, नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर होगा, जो विद्युत लाइनें भूमिगत होने के साथ ही पोल रहित होगा. शहर को झूलते तारों से भी निजात मिलेगा और नगर की खूबसूरती भी बढ़ेगी. इसके साथ ही 8 करोड़ की लागत से शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को भी बदला जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से नगर के मुख्य स्थलों पर 49 लाख की लागत से कैमरे भी लगाए जाएंगे.
मंत्री के संबोधन के बाद बड़ा बाजार क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर खुदाई कार्य शुरू किया गया. कार्यक्रम के अंत में मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को जिला कलेक्टर ने पोषक आहार के कीट वितरित किए.