नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात कुछ लोगों ने एक महिला के घर पर गए और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि करीब चार महिलाएं और पांच पुरुष उसके घर में घुस आए. उस दौरान महिला घर में टीवी देख रही थी. जैसे ही वे लोग वहां पहुंचे उसे घर से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट करने लगे और कपड़े भी फाड़ दिए.
पुलिस के मुताबिक मामला पीड़ित महिला के बेटे द्वारा लड़की भगा ले जाने का है. महिला के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है. वे लोग लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, पीड़ित महिला का बेटा पिछले 20 दिनों से गायब है, जिसे लेकर महिला ने नाथद्वारा थाने में बेटे की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया है. वहीं कीर समाज की एक लड़की भी लापता है. लड़की के परिजनों का कहना है कि पीड़ित महिला का बेटा उनकी बेटी को भगाकर ले गया है और महिला उनके संपर्क में है. इस पर बुधवार रात को कथित लड़की के परिजनों ने महिला के साथ उसके घर जाकर मारपीट की. उसे घर से बाहर निकाल कर घसीटते हुए घर के बाहर ले जाकर बंधक बना दिया. इस पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और कीर बस्ती में जाकर बंधक महिला को छुड़वाया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नाथद्वारा थाने ले गई. इसके बाद महिला को उपचार के लिए नाथद्वारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गई. वहीं पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाकर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मारपीट और लज्जा भंग की धारा भी जोड़ी गई है. पुलिस मामले के बाद से ही आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि महिला द्वारा नाथद्वारा थाने पर दिए गए रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है.