राजसमंद. यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम से दरिंदगी के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर घटना को लेकर विरोध किया. वहीं मोमबत्ती जलाकर मासूम बालिका की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत बालिका को श्रद्धांजलि दी गई.
वहीं दिल दहला देने वाली इस घटना को लेकर हिंदुस्तान उबल रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस घटना को लेकर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस मासूम बच्ची के साथ जो हैवानियत हुई वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, जिसको लेकर पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है. वहीं राजसमंद में भी लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.