नाथद्वारा (राजसमंद). भीषण गर्मी के चलते बावड़ी पर नहाने गए 90 साल के बुजुर्ग की बावड़ी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम नारायण लाल भील है. लोगों के मुताबिक वह दमा का रोगी था, जिसके चलते उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था.
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग भील दोपहर को भीषण गर्मी के चलते घर के पास स्थित सुंदर बावड़ी पर गया. वहां पैर फिसलने से वह बावड़ी में गिर गया, जिसकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. बावड़ी के पास से गुजर रहे बच्चों ने बुजुर्ग को पहचाना और उनके परिजनों को सूचना दी.
परिजनों ने शव को बाहर निकाला और नाथद्वारा थाने में सूचना की. इस पर एएसआई तुलसीराम मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. शव को नाथद्वारा चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया पैर फिसलकर गिरने से पानी में डूबने से मौत होना पाया गया है. परिजनों ने बुजुर्ग के दमा संबंधी समस्या की भी जानकारी दी है, फिलहाल अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और अनुसंधान के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.