देवगढ़ (राजसमन्द). जिले की देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों अवैध केबिन धारियों का बोलबाला बढ़ रहा है. नगर पालिका क्षेत्र के व्यस्ततम इलाकों में कई केबिनों का निर्माण कर अवैध रूप से उन्हें स्थापित किया जा रहा है. वहीं पालिका प्रशासन इस प्रकार के अतिक्रमण को देख कर भी अंजान बना हुआ है. इसके साथ ही नगर के व्यस्ततम इलाके में देर रात को लसानी चौराहे पर एक के बाद एक धडल्ले से केबिन रखे जा रहे हैं, परंतु पालिका प्रशासन मौन धारण कर आंखों पर पट्टी बांध रखी है. साथ ही अवैध केबिन रखे जाने के लिए तैयारियां जोर-शोर पर है.
बता दें कि पत्थर इत्यादि डालकर आधार तैयार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन पालिका क्षेत्र के व्यस्ततम इलाकों में कई केबिनों का निर्माण कर अवैध रूप से उन्हें स्थापित किया जा रहा है. बता दें कि नगर पालिका की करोड़ों की भूमि पर इस प्रकार से अवैध केबिन रखे जाने से आम जन में काफी आक्रोश है. वहीं गत पालिका बोर्ड एवं पालिका प्रशासन की राजनीतिक शरण से केबिन रखे जा रहे है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: NH- 11 पर पोकरण के पास बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
जिससे व्यवसाय का प्रारंभ होता है, जबकि नगर पालिका प्रशासन के गठजोड़ के दबाव के चलते उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही होती हैं, जबकि पालिका की भूमि पर केबिन धारी मामूली खर्च में ही केबिन बना अपने व्यवसाय का आयाम स्थापित कर देते हैं. वहीं आम दुकानदार लाखों रुपए खर्च करके दुकानों का निर्माण करते हैं और नियमों से चलते हैं. वहीं इस प्रकार के अवैध केबिन पालिका प्रशासन के गठजोड़ के फलस्वरूप ही स्थापित किए जाते रहे है.