राजसमंद. जिले के राजनगर थाना अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात मृतका शमरीना के भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
मृतका के भाई ने राजसमंद जिला मुख्यालय के राजनगर थाने में अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसमें बताया कि उसके जीजाजी ने उसकी बहन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पढे़ं: बेटी का बॉयफ्रेंड से बात करना मां को नागवार गुजरा, तलवार के हमले से कर दिया जख्मी
सूचना पर राजनगर थाना मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. प्रथम दृष्टया इसे घरेलू विवाद का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की नजर फरार पति (अकरम) पर है. जिसके हाथ आने के बाद ही असली कारण सामने आ पाएंगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरके चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.