ETV Bharat / state

राजसमंदः अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दोनों की मौत

राजसमंद में गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने जेके सर्कल चौराहे पर खड़े बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद में सड़क हादसा, युवकों की मौत, राजसमंद जेके सर्कल चौराहे
भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:03 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय के जेके सर्कल चौराहे पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे.

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक जेके सर्कल को क्रॉस कर रहा था. तब ही ट्रक की गति कंट्रोल नहीं हो पाई और जेके सर्कल पर खड़े बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

वहीं इस घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से समझाइश की गई. लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और राजसमंद एसडीएम मौके पर पहुंचे ओर लोगों को समझाइश की. लेकिन लोगों का कहना था आए दिन यहां हादसे घटित होते रहते है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. जिससे आम व्यक्ति की जान जा रही है. करीब 50 मिनट तक जद्दोजहद का दौर जारी रहा, इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे तब जाकर सड़क सुचारू रूप से खुल पाया.

राजसमंद. जिला मुख्यालय के जेके सर्कल चौराहे पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे.

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक जेके सर्कल को क्रॉस कर रहा था. तब ही ट्रक की गति कंट्रोल नहीं हो पाई और जेके सर्कल पर खड़े बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

वहीं इस घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से समझाइश की गई. लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और राजसमंद एसडीएम मौके पर पहुंचे ओर लोगों को समझाइश की. लेकिन लोगों का कहना था आए दिन यहां हादसे घटित होते रहते है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. जिससे आम व्यक्ति की जान जा रही है. करीब 50 मिनट तक जद्दोजहद का दौर जारी रहा, इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे तब जाकर सड़क सुचारू रूप से खुल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.