राजसमंद. जिले के उपखंड केलवाड़ा स्थित परशुराम वाटिका में कुंभलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता चारभुजा ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने की. वहीं इसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार रहे.
इस कार्यक्रम की शुरुआत में पंचायती राज चुनाव में जीते कांग्रेस के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया. स्वागत के बाद उपस्थित कांग्रेस नेताओं कि ओर से पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की हार पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए.
इस दौरान आमेट के भभूत सिंह कितावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी कांग्रेस पार्टी के गद्दार हैं उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाए. युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. वहीं पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मेघवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की थी, मगर वह कामयाब नहीं हो पाए और मांगीलाल कम फोटो से ही जीत पाए.
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति सिंह सोलंकी ने भी उन लोगों को पार्टी से बाहर निकालने का समर्थन किया. जिला परिषद प्रत्याशी रहे महेश सिंह सोलंकी ने अपने मेवाड़ी अंदाज में उद्बोधन दिया कि दो-तीन लोग तो कुंभलगढ़ में है और दो-तीन लोग चारभुजा में हैं. इन्हें कांग्रेस पार्टी से अगर नहीं निकाला गया तो हर बार पार्टी को नुकसान होगा. सोलंकी के इस बात का उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया. युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परमार ने कहा कि मोदी और अमित शाह दोनों लंबी-लंबी बातें फेंक कर हिंदुस्तान की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
पूरा सम्मेलन पार्टी के गद्दारों के खिलाफ कार्यवाही चाहने के मुद्दे पर ही घूमता रहा. कार्यकर्ताओं मे पार्टी के साथ खिलाफत करने वालों के खिलाफ गुस्सा उबल रहा था. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के गद्दारों को पार्टी से बाहर निकालने की मांग पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार से कर रहे थे.